5 वर्षीय मासूम बच्चे को पार्क में मौजूद कुत्ते ने काटा…

Mona Jha
By Mona Jha

गाजियाबाद संवाददाता : प्रवीन मिश्रा 

गाजियाबाद : गाजियाबाद में कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं और कुत्तों द्वारा बच्चों और बुजुर्गो को काटे जाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं । कई इलाकों में कुत्तों को लेकर डॉग लवर और पीड़ित लोगो के बीच विवाद की स्थिति अक्सर सामने आ जाती हैं। ऐसा ही ताजा मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की गुलमोहर सोसायटी कहां है जहां समिति के ग्राउंड फ्लोर पर एक पार्क में खेलने गए 5 वर्षीय मासूम बच्चे को पार्क में मौजूद कुत्ते ने काट लिया इसके बाद लोगों को घटना की शिकायत करने सोसायटी की ही रहने वाली कुत्तों को फीडिंग कराने वाली एक महिला के पास पहुंचे जिसके खुद के घर में भी एक डॉग हैं।

Read more : ग्रामीणों ने जदयू एमएलसी के काफिला को रोका, पक्की सड़क बनाने की मांग

अभद्रता का आरोप लगा दिया..

जहां लोगो के बीच विवाद और हंगामा हो गया । कुत्तों को फीडिंग कराने वाली महिला ने पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कुत्ते काटने की शिकायत करने वाले लोगो पर उससे और उसकी बेटी से अभद्रता का आरोप लगा दिया। जिसके बाद पीड़ित बच्चे के परिवार द्वारा घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई और शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा एक मुकद्दमा नंदग्राम थाने में दर्ज किया गया है।

Read more : नेपाल में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस..

गुलमोहर सोसायटी की यह घटना है..


घंटा से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब बच्चों को काटे जाने की शिकायत लेकर बच्चों का परिवार और समिति के कुछ लोग पुलिस की मौजूदगी में सोसाइटी में डॉग्स को खाना खिलाने वाली एक डॉग लवर महिला के पास पहुंचे तो वह सोसायटी के लोगों पर ही अभद्रता करने और उसकी इज्जत खराब करने जैसे आरोप लगाने लगी। एक पुलिसकर्मी भी वहां विवाद को शांत करता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल नंदग्राम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राज नगर एक्सटेंशन की गुलमोहर सोसायटी की यह घटना है।

Read more : मुख्य सचिव ने किया निर्माणाधीन विश्वविद्यालय का निरीक्षण..

बच्चे को एक कुत्ते ने काटा …

सोसायटी में रहने वाले हिमांशु शर्मा का 5 वर्षीय मासूम बेटा स्वास्तिक शर्मा सोसायटी के एक पार्क में खेलने के लिए गया था। जहां खेलने के दौरान बच्चे को एक कुत्ते ने काट लिया । कुत्ते के जांघ के पास कुत्ते द्वारा बच्चे को काटा गया वही कुत्ते से बचने के दौरान गिरने से उसके घुटने में भी चोट लगी है । बच्चे की मां शालनी शर्मा ने बताया कि उनका 5 वर्षीय बच्चा पार्क में खेल रहा था उसी दौरान उसे एक कुत्ते ने काट लिया । इस दौरान वो अपने फ्लैट के अंदर थी । कुछ बच्चो द्वारा आवाज लगाकर उन्हें घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद को पार्क में पहुंची जहां उनके बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था और उनका बच्चा रो रहा था ।

कुत्ते काटने की घटना की शिकायत..

जिसके बाद को बच्चे को अस्पताल लेकर गई और उसका इलाज कराया । जिसके बाद उन्हें जानकारी मिली की उनके बच्चे को कुत्ते काटने की घटना के समय उससे कुछ दूरी पर ही एक डॉग लवर महिला की बेटी परी वहां अपने कुत्ते के साथ मौजूद थी और उसके साथ कई अन्य कुत्ते भी थे क्योंकि वो सोसायटी में कुत्तों को फीड कराती हैं।

महिला की जानकारी करने पर उन्हें पता चला कि वह महिला अक्सर लोगों से झगड़ने लगते हैं और लोगों पर गलत आरोप लगा देती है इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को 112 पर कॉल कर बुलाया और कुत्ते काटने की घटना की शिकायत करने के लिए उन महिला को भी गार्ड को भेजकर बुलाया।

Read more : इजराइल पर हमास के आतंकियों ने किया हमला

मुकदमा दर्ज किया गया..

लेकिन कुत्तों को पालने और फीड कराने वाली महिला अर्चना और उनकी बेटी ने हंगामा कर दिया । और उन पर वहां मौजूद सोसायति के लोगो पर ही आरोप लगाने लगी, जबकि पुलिस भी वहां मौजूद थी । लेकिन कुत्ते पालने वाली महिला उनका ही वीडियो बना धमकी देने लगी की उसे मोलेस्ट किया जा रहा है और उसकी बेटी को मोलेस्ट करने की धमकी दी जा रही जबकि पुलिस को साथ लेकर ही को वहां गई थी। जिसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत नंदग्राम थाने में दी है और उनकी शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी महिला पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।

पीड़ित बच्चे की मां ने कहा…

वही इस पूरे मामले में एसीपी नंदग्राम रवि कुमार ने बताया की गुलमोहर सोसायटी में बच्चे को एक पालतू कुत्ते द्वारा काटे जाने की घटना सामने आई थी । बच्चे के पिता हिमांशु शर्मा की शिकायत पर मामले में 3 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वही विडियो में मॉलेस्ट के आरोप लगा रही महिला को लेकर बताए की उनके खिलाफ कुत्ते काटने का नामजद मुकद्दमा पीड़ित बच्चे के पिता द्वारा दर्ज कराया गया है और पूरे मामले में जांच और आवश्य विधिक कार्रवाई, पुलिस द्वारा की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version