Max Hospital में रीढ़ की समस्या से जूझ रही मथुरा की 39 वर्षीय महिला का किया गया सफल इलाज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
max hospital

New Delhi: मैक्स अस्पताल (Max Hospital) पटपड़गंज (New Delhi) के डॉक्टरों ने मथुरा की 39 वर्षीय टिम्सी अग्रवाल को नया जीवन देने में अहम भूमिका निभाई है. ये महिला रीढ़ की हड्डी के दर्द से पीड़ित थी. महिला की सफलतापूर्वक स्पाइनल डीकंप्रेसन सर्जरी की गई और अब अच्छी लाइफ गुजार रही हैं. इस मौके पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज में (Department of Neuro Surgery and Spine Neurosurgery) न्यूरो सर्जरी और स्पाइन न्यूरोसर्जरी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर मनीष गर्ग, 39 वर्षीय टिम्सी अग्रवाल के साथ मौजूद रहे. डॉक्टर गर्ग ने रीढ़ की हड्डी की जटिलताओं के इलाज में शुरुआती स्टेज में डायग्नोज और एडवांस इलाज के तौर-तरीकों के महत्व के बारे में जोर दिया.

Read More: केजरीवाल की फिर बढ़ी मुश्किले! CBI मामले में बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत…

प्रक्रिया के बारे डॉक्टर मनीष गर्ग ने क्या बताया ?

बताते चले कि प्रक्रिया के बारे में समझाते हुए मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज में न्यूरो सर्जरी और स्पाइन न्यूरोसर्जरी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर मनीष गर्ग ने बताया, ”टिम्सी अग्रवाल को घर पर भारी वजन उठाने के बाद अचानक पीठ दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल (Max Hospital) पटपड़गंज में भर्ती कराया गया. घटना के बाद से मरीज को यूरिन पास करने में कठिनाई हो रही थी, बैठने और चलने में भी दिक्कत थी और बाएं तरफ रेडिकुलोपैथी का भी अनुभव हुआ. गहन जांच के बाद पता चला कि महिला का नर्व रूट सिकुड़ गया है और रीढ़ की हड्डी की अस्थिरता (लेफ्ट रेडिकुलोपैथी के साथ एल5-एस1 कैनाल स्टेनोसिस, फोरामिनल कंप्रेशन और रीढ़ की हड्डी की अस्थिरता थी, जिससे नर्व रूट कंप्रेस हुआ था) का पता चला, जिसके इलाज के लिए सर्जरी की आवश्यकता थी.

Read More: Maharashtra MLC Election: वोटिंग शुरू, इंडी गठबंधन का जोश हाई, भाजपा विधायक के मतदान करने पर कांग्रेस ने जताया एतराज

रीढ़ की हड्डी की सफलतापूर्वक सर्जरी

महिला की रीढ़ की हड्डी की ये सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की गई जिसमें रीढ़ को स्थिर करने और नर्व रूट के कंप्रेशन को हटाया गया. इसके लिए पेडिकल स्क्रू और कनेक्टिंग रॉड का इस्तेमाल किया गया. ये सर्जरी काफी जटिल थी, लेकिन सफल रही और टिम्सी अग्रवाल को सर्जरी के बाद काफी राहत मिली.”डॉक्टर मनीष ने आगे बताया, ”टिम्सी अग्रवाल का मामला उनके लक्षणों की गंभीरता और उनकी रीढ़ की हड्डी की स्थिति की जटिलता के कारण चुनौतीपूर्ण था. हालांकि, सटीक सर्जिकल इंटरवेंशन और हमारी टीम की विशेषज्ञता के साथ, हम बेहतर रिजल्ट पाने में कामयाब रहे. टिम्सी अग्रवाल ने बहुत अच्छी रिकवरी की है, और वह अब अपनी सामान्य गतिविधियों को फिर से शुरू करने की राह पर हैं.”

Read More: UP News: आम उठाने गए बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार,माली ने पेड़ से बांधा और मुंह में ठूसा आम

टिम्सी अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर मौजूद टिम्सी अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, ”मैं डॉक्टर आशीष गुप्ता और मैक्स अस्पताल पटपड़गंज की पूरी टीम की शानदार देखभाल और सपोर्ट के लिए बहुत आभारी हूं. दर्द मुझे कमजोर कर रहा था, लेकिन अब मैं अब काफी राहत महसूस कर रही हूं और अपनी दिनचर्या में वापस आने की उम्मीद है.”

Read More: Lucknow News: गोमतीनगर विस्तार में छात्र ने किया सुसाइड, पढ़ाई के प्रेशर से तंग आकर उठाया कदम

Share This Article
Exit mobile version