अमेरिका-जापान पहुंच रहे है UP के आम, जानिए क्या है फायदे

160 वर्ष में यह पहली बार हो रहा है जब लखनऊ का दशहरी आम विदेश में  निर्यात किया जा रहा है

उत्तर प्रदेश इस साल जापान और मलेशिया को 40 टन आम निर्यात करेगा

देश में दशहरी आम का दाम 60 से 100 रुपए के बीच है

यही दशहरी आम अमरीकी मार्किट में 900 रुपये किलो में बिक रहा है

एक किलो आम अमेरिका भेजने की लागत 250-300 रुपए तक होती है

इसके बाद भी किसान को एक किलो आम पर 600-650 नरुपाये तक का फायदा हो रहा है

उत्तर प्रदेश आम उत्पादन में देश में सबसे आगे है पर बढ़ती हुई आबादी के लिए भरपूर मात्रा और गुणवत्ता दोनों को बनाए रखना आवश्यक है 

हल्दी पाउडर या फिर कच्ची हल्दी, दोनों में से किसे करे