Jio, Airtel के बाद  VI ने भी मेहेंगे किए अपने प्लान्स 

VI ने 4 जुलाई से नए प्लान की कीमत को लाइव कर दिया है

यह बदलाव Jio, Airtel की कीमत में इजाफा करने के एक दिन बाद किया जा रहा है 

2021 के बाद पहली बार टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमत में किए बड़े बदलाव

Vi नेटवर्क 5G सर्विस की लॉन्चिंग में भी इनवेस्ट कर रहा है 

कंपनी आने वाले दिनों में 4G एक्सपीरियंस को बेहतर करेगी 

Vi का 28 दिनों का प्लान 199 रुपये का हो गया है, जबकि पुरानी कीमत 179 रुपये थी 

Vi के एनुअल प्लान की कीमत 1,999 रुपये हो गई है, जो 1799 रुपये थी

बरसात में कपड़ों को गंदी बदबू से बचाने के लिए अपनाएं ये