दिल्ली स्टडी ग्रुप के नेतृत्व में अयोध्या पहुंचे 30 देशों के 90 प्रवासी भारतीय

Mona Jha
By Mona Jha

Ayodhya News : दिल्ली के स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ विजय जौली के नेतृत्व में रविवार को 30 देशों के 90 प्रवासी भारतीयों के डेलिगेशन के साथ 400 से अधिक दिल्ली से राम भक्त अयोध्या पहुंचे हैं, साथ ही 400 से अधिक डेलिगेशन में सब राम भक्त भी शामिल है अयोध्या पहुंचे प्रवासी भारतीयों के डेलिगेशन ने हनुमानगढ़ी पर दर्शन पूजन किया था और सरयू की आरती उतारी ।

Read more : बैंकॉक से सूटकेस में 10 एनाकोंडा छिपाकर भारत पहुंचा शख्स,खोलकर देखा तो उड़ गए होश..

400 से अधिक राम भक्त मौजूद रहे

आपको बता दें कि सामान्य नागरिकों की तरह सामान्य लाइन में लगकर रामलला का दर्शन पूजन किया। वहीं इस दरमियान भूटान और तिब्बत के एंबेसडर और स्पीकर भी डेलिगेशन में शामिल रहे। इस दौरान 400 सदस्यीय डेलिगेशन लेकर अयोध्या पहुंचे विजय जॉली ने कहा कि हम रामलला का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद मांगेंगे कि देश का प्रतिनिधित्व तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी 2024 के चुनाव में करें इसके साथ ही देश भर से आए राम भक्तों के साथ 30 देश के 90 प्रवासी भारतीय भी शामिल है। इस दरमियान भूटान के स्पीकर ने कहा कि-” हम भारत से मजबूत रिश्ते के लिए रामलला से आशीर्वाद मांगेंगे अयोध्या पहुंचे प्रवासी भारतीयों के साथ 400 से अधिक राम भक्त मौजूद रहे इस दरमियान जय श्री राम के नारे लगे।”

Read more : PM के घुसपैठिए वाले बयान पर भड़के ओवैसी बोले-‘हमने मुल्क को दी ताजमहल की खूबसूरती हम इस मुल्क के बाशिंदे’

कई देशों के प्रवासी भारतीयों की आस्था राम मंदिर व अयोध्या से जुड़ी

वहीं डॉ विजय जौली ने आगे कहा कि-” विश्व के कई देशों के प्रवासी भारतीयों की आस्था राम मंदिर व अयोध्या से जुड़ी है। ऐसे में इन सभी प्रवासी भारतीयों ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में दर्शन का निर्णय लिया और अब सभी पहुंचे हैं। रामलला के दरबार में दर्शन कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने की कामना की जाएगी। सोमवार को सभी श्रद्धालु राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, आरएसएस नेता राम लाल, विहिप संरक्षक दिनेश चंद्र व अशोक तिवारी की अगुवाई में रामलला के दरबार में दर्शन-पूजन किए।

Share This Article
Exit mobile version