PIB फैक्ट चेक में 9 Youtube चैनलों पर गिरी गाज, लोगों तक पहुंचा रहे थे फर्जी और भ्रामक न्यूज

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

Digital – Ankur

सोशल मीडिया के इस दौर में आज हर किसी तक कोई भी जानकारी पहुंचाना अब पहले से काफी आसान हो गया है.दुनिया भर में जिस तरह से लोगों की जनसंख्या बढ़ रही है ठीक उसी तरह टेक्नोलॉजी के इस युग में सोशल मीडिया से जुड़ने वाले लोगों की तादाद भी काफी बढ़ती जा रही है. आज हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन दिख जाता है जिसमें इंटरनेट की सुविधा होने के कारण लोगों तक तमाम जानकारियां आसानी से पहुंचाई जा रही है लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि,ऐसे तमाम माध्यमों के जरिए आप तक जो जानकारी पहुंचाई जा रही है वो कितनी सही या गलत है?

9 फर्जी यूट्यूब चैनलों का पर्दाफाश

अगर आप भी अब तक इस पर कुछ नहीं सोच सके हैं तो अब समय आ गया है जब सोशल मीडिया पर फैक्ट चेक कर ही आप कुछ जानकारियां हासिल करें नहीं तो गलत जानकारी की वजह से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।दरअसल, बीते दिन पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने 9 ऐसे यूट्यूब चैनल का भंडाफोड़ किया है जिसके जरिए लोगों तक गलत जानकारियां और फर्जी खबरों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था. इन यूट्यूब चैनलों में फर्जी तरह की खबरें चलाई जाती थी जिसको लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लोगों को सतर्क किया है।

Read More: कौशांबी में चोरी हुआ जीटीएल कंपनी का 50 मीटर लंबा मोबाइल टावर..

सरकार ने जताई अपनी चिंता

आपको बता दें कि,इन यूट्यूब चैनलों की लिस्ट बड़ी लंबी है जिसमें अच्छे-खासे सब्सक्राइबर्स भी मौजूद हैं इन चैनलों में सरकारी योजनाओं,हादसों और आपदाओं के साथ ही प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायधीश, मुख्य चुनाव आयुक्त, ईवीएम मशीन पर पाबंदी,कुछ राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने, केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे, 200 और 500 की नोटबंदी और बैंकों को बंद करने संबंधी जैसी फर्जी जानकारियां लोगों तक पहुंचाई जा रही थी जिसको लेकर सरकार ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा है,कि इस तरह के यूट्यूब चैनलों पर फर्जी खबरों का मोनेटाईजेशन चिंता का विषय है।

Read More: टड़ियावां पुलिस के हाथों लगी बड़ी कामयाबी चोरों का किया पर्दा फाश

चैनल पर दी जा रही गलत सूचना

जिन 9 यूट्यूब चैनलों को लेकर सरकार की ओर से पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने जानकारी दी है उनमें bj news, bharat ekta news, aapke guruji, sansanlive, gvt news, ab bolega bharat और daily study जैसे चैनल शामिल हैं। पीआईबी की ओर से कहा गया है कि, इन सभी चैनल पर दी जाने वाली जानकारियां पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं. इन चैनल पर सरकार की कई ऐसी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई है जिन योजनाओं को सरकार ने लॉन्च ही नहीं किया है और न ही सरकार की ऐसी कोई योजना है।

26 यूट्यूब चैनलों की पड़ताल की गई

फिलहाल आपको यहां हम बता दें कि, सरकार की ओर से अभी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि, इन चैनलों को बंद किया जाएगा कि नहीं. यूट्यूब पर तमाम ऐसे चैनल आज मौजूद हैं जिन पर एक ही तरह की सूचनाएं और जानकारियां अलग-अलग तरह से लोगों को परोसी जाती हैं. सरकार इन चैनलों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर चुकी है. फैक्ट चेक टीम ने दिसंबर 2022 से अब तक 26 यूट्यूब चैनलों की पड़ताल की है जो लगातार झूठी जानकारियां लोगों तक पहुंचाते थे।

Share This Article
Exit mobile version