UP Police परीक्षा में चार एसीपी समेत 856 पुलिस कर्मियों की तैनाती

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम

  • राजधानी में दो लाख 74 हजार 944 परीक्षार्थी होंगे शामिल

लखनऊ: यूपी पुलिस एवं भर्ती बोर्ड की आरक्षी भर्ती परीक्षा 113 केंद्रों पर 17 और 18 फरवरी को दो पाली में होगी। जिसके लिए चार एसीपी समेत करीब 856 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

दो लाख 74 हजार 944 परीक्षार्थी शामिल होंगे

जेसीपी कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक परीक्षा में करीब दो लाख 74 हजार 944 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बड़े स्तर पर आयोजित हो रही परीक्षा पहली पाली में 10 से 12 और दूसरी पाली में तीन से पांच बजे तक होगी। डीसीपी सलमानताज पाटिल परीक्षा के नोडल अधिकारी और जया शांडिल्य सहायक नोडल अधिकारी होंगी।

सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय पुलिस संभालेगी

जेसीपी ने बताया कि परीक्षा के लिए चार एसीपी, 104 निरीक्षक, 152 एसआई, 100 मुख्य आरक्षी, 270 आरक्षी और 226 महिला आरक्षियों को तैनात किया गया है। साथ ही परीक्षा केंद्र व उसके आस पास की सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय पुलिस संभालेगी। विशेष तौर पर रेलवे, बस और मेट्रो स्टेशन पर भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े और शहर का ट्रैफिक सुचारु रूप से चले। इसके लिए ट्रैफिक कर्मियों के साथ होमगार्ड की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। जेसीपी ने बताया कि जिन केंद्रों पर यातायात के सीधे साधन नहीं हैं। वहां के लिए बसों की व्यवस्था भी की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version