Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया,जिसमें 7 लोग जिंदा जल गए. जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार आगे ट्रक में जाकर टकरा गई. जिसकी वजह से दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना बिकराल रुप धारण किया कि दोनों वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. वाहन में सवार 7 लोग जिंदा जल गए.
read more: RSS कार्यकर्ताओं ने मनाई बाबा साहब की जयंती..
पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
इस हादसे की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार लोग यूपी के बताए जा रहे है. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार रुह कंपा देने वाली यह घटना सीकर के फतेहपुर कोतवाली इलाके की है. आज दोपहर में ये हादसा हुआ है. जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फतेहपुर बाईपास के पास यह हादसा हुआ. तेज गति से एक कार जा रही थी,जो कि आगे चल रहे ट्रक में जा लड़ी. ट्रक में कार के लड़ते ही तेज धमाका हो गया और दोनों वाहनों में आग लग गई. धमाके की आवाज सुनकर लोग चौंक गए. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही कार और ट्रक आग की लपटों में घिर गए.
मौके पर पहुंची पुलिस
बताते चले कि धमाका इतना ज्यादा भीषण था कि आसपास में मौजूद लोग कुछ कर नहीं पाए. हालांकि यह इलाका फतेहपुर कस्बे से बिल्कुल सटा हुआ है और यहां अच्छी खास चहल पहल रहती है. हादसे की सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटवाया. बाद में फायर बिग्रेड पहुंची. लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था. थोड़ी ही देर में कार और ट्रक में सवार सात लोग लोगों के सामने ही जिंदा जल गए.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
कार और ट्रक में जिंदा जले लोग कौन थे. अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. कार यूपी के नंबर से थी तो इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसमें सवार लोग यूपी के थे. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है.
read more: नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान,कहा- ‘बाबा साहब का बनाया संविधान सदियों तक रहेगा’