साल 2024 की शुरूआत में जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप,सुनामी की भी चेतावनी की गई जारी

Mona Jha
By Mona Jha
  • भीषण भूकंप से हिला जापान

Japan News : नए साल का पहला दिन जापान के लोगों के लिए खतरे की घंटी के रुप में सामने आया है.जापान के नार्थ सेंट्रल में नए साल के पहले दिन भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई जा रही है.इस भूकंप के बाद जापान के मौसम विभाग ने कोस्टल एरिया में सुनामी की चेतावनी जारी की है।

Read more : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले क्या है BJP का “शुक्रिया मोदी भाईजान” का मेगाप्लान?

इशिकावा प्रांत में भूकंप के तेज झटके

जापान के इशिकावा प्रांत में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 दर्ज की गई.प्रशासन ने सुनामी का अलर्ट जारी किया है.फिलहाल अभी तक भूकंप के इन झटकों से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.जापानी मीडिया NHK के मुताबिक जापान में 16 फीट तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं.इस वजह से कोस्टल एरिया में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है।

Read more : नवमी बार का विधायक मुख्यमंत्री बराबर होता है : गोपाल भार्गव

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

जापान में तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को अपना-अपना स्थान खाली कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है.प्रशासन के मुताबिक निगाटा और टोयामा में 3 मीटर ऊंची सुरक्षित लहरें उठ सकती हैं…जापान टाइम्स रिपोर्ट के मुताबिक,जापान में अभी तक 11 भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं.नए साल के पहले दिन आया जोरदार भूकंप टोक्यो और कांटो इलाकों में भी महसूस किया गया है।

Read more : बिल्डर्स के खिलाफ प्रदर्शन,सोसायटी में रह रहे लोगों ने वादा खिलाफी का लगाया आरोप..

2011 में आया था विनाशकारी भूकंप

मार्च 2011 में 9 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप के कारण जापान में जबरदस्त सुनामी आई थी उस समय आई सुनामी की लहरों ने फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट कोबुरी तरह से तबाह कर दिया था.इस प्राकृतिक पदा को पर्यावरण के लिहाज से बड़ी घटना माना गया था….समुद्र में ऊंची उठी लहरों ने उस समय कई शहरों में भारी तबाही मची थी जिसमें करीब 16 हजार लोगों की मौत हुई थी।

Read more : नए साल के दिन ISRO ने रचा नया इत‍िहास..

भूकंप के लिए सबसे सेंसेटिव जापान

जापान को भूकंप के लिए सबसे सेंसेटिव एरिया माना जाता है यहां अक्सर भूकंप आता रहता है.इसका कारण ये है कि,जापान टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है.इशिकावा प्रान्त जहां भूकंप साल के पहले दिन आया है.महासागर के चारों ओर भूंकपीय फॉल्ट लाइनों की एक घोड़े की नाल के आकार की श्रृंखला रिंग ऑफ फायर के करीब स्थित है।

Share This Article
Exit mobile version