‘24 घंटे में कोरोना से 6 की मौत 350 से अधिक नए मामले’ WHO ने दुनिया को किया अलर्ट

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

भारत समेत दुनिया भर में कोरोना महामारी का डर एक बार फिर सताने लगा है.देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और कोरोना लोगों पर कहर बनकर बरप रहा है.देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है और 350 से अधिक नए केस सामने आए हैं.बीते 2 सप्ताह में कोरोना से 20 से अधिक लोगों की मौत हुई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 358 मामले सामने आए हैं जिनमें से 300 केस केवल केरल में ही दर्ज किए गए हैं।

24 घंटे में कोरोना से देश में 6 की मौत…

देश में कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हो गई है जिसमें से कर्नाटक में 2 पंजाब में एक और केरल में 3 मौतें हुई हैं.एक्टिव केसों की बात करें तो देश में 2669 कोरोना के एक्टिव केस हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मीटिंग में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सजग रहने की सलाह दी है साथ ही उन्होंने कहा है कि,देश में लोगों को कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है सभी लोग कोरोना के लिए पहले से लागू प्रोटोकॉल का पालन करें।

केरल में सबसे तेजी से बढ़ रहे नए केस…

केरल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.बीते 24 घंटे में अकेले केरल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 है.बीते 3 वर्षों में कोरोना वायरस संक्रमण से केरल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हजार 59 हो गई है जबकि राज्य में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हजार 341 हो गई है। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के पॉल ने बुधवार को बताया कि,देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन.1 के 21 नए मामले सामने आए हैं लेकिन इससे देशवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है.वैज्ञानिकों की इस नए स्वरूप पर बराबर नजर बनी हुई है जो लोग कोरोना वायरस के नए संक्रमण की चपेट में आए हैं उनमें से अधिकतर लोग अपना घर पर ही उपचार करा रहे हैं।

WHO ने सभी देशों को जारी किया अलर्ट…

कोरोना वायरस के नए स्वरूप जेएन.1 के 19 मामले गोवा में दर्ज किए गए हैं जबकि केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मामला सामने आया है.बीते 2 सप्ताह में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई है.इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निगरानी बनाए रखने के लिए कहा है.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 के नए रुप को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट कहा है…डब्ल्यूएचओ ने बताया कि,इससे जनस्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरा नहीं है लेकिन जिस तरह से जेएन.1 के केस सामने आ रहे हैं उसको देखते हुए सभी देशों को अलर्ट पर रहने की जरूरत है।

Share This Article
Exit mobile version