विधानसभा चुनाव: 51 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार, अभिनेता राज बब्बर ने किया बड़ा दावा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का अंतिम दौर चल रहा हैं, जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के पक्ष में दिग्गज लोग प्रचार करने पहुंचे रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व सांसद और बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर राज बब्बर भोपाल पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने बीजेपी पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। राज बब्बर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि राज्य में 51 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं।

read more: World Cup: India vs New Zealand मैच से पहले जानें किसमें कितना है दम..

उन्होंने दावा करते हुए कहा

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राज बब्बर ने कहा कि 14 नवंबर को बाल दिवस है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश 66 से 70 लाख यानी लगभग 51 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं, ये प्रदेश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। इनमें से अधिकतर बच्चे या तो अपनी जिंदगी गवां देते हैं या अपंग रह जाते हैं। राजबब्बर ने बिना नाम लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति यहां पिछले 18 साल से राज कर रहा है, वह कह रहा कि कुपोषण मेरे माथे पर कलंक है।

मामा के नाम पर कलंक

जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह मामा के नाम पर कलंक हैं या कुपोषण की वजह से कलंक हैं। राज बब्बर ने साल 2018 विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जब पिछली जब यहां आया था तो लोगों में मैंने एक जोश देखा था कि वह नहीं चाह रहे थे कि बीजेपी की सरकार आए। लेकिन इसका परिणाम ये हुआ कि उनकी सरकार नहीं बनी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कि उन्होंने (बीजेपी) दोबारा प्रदेश में छद्म तरीके सरकार बनाकर, कुपोषण का कलंक लेकर घूमने वाले मुख्यमंत्री बना दिया।

पूर्व सांसद राज बब्बर ने कहा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सांसद राज बब्बर ने कहा कि, मैं मध्य प्रदेश में कई स्थानों से घूम कर आया हूं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि प्रदेश में बदलाव की जो लहर चल रही है, इसमें बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए राज बब्बर ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 150 सीट से कम नहीं आएगी, उनकी बातें हमेशा सिद्ध हुई है। जब उन्होंने कहा कि तो एक दो सीटें तो बढ़ ही जाएंगी, कम तो नहीं होगी। उन्होंने बीजेपी की कारण बताते हुए कहा कि यहां पर कर्नाटक रिपीट हो रहा है। आपने (बीजेपी) पिछली महाराष्ट्र में पैसे के बल पर सरकार छीन ली, कर्नाटक में आपने धन बल और छल से सरकार छीनी उसके मध्य प्रदेश में भी यही काम दोहराया. यही वजह है कि इस बार मध्य प्रदेश में दुगने विधायक जीत कर आएंगे।

सीएम न होने को लेकर उन्होनें तंज कसते हुए कहा

राज्य में भाजपा की तरफ से कोई भी बीजेपी का सीएम न होने को लेकर उन्होनें तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश के किसी नेता पर भरोसा नहीं है। पीएम मोदी बीजेपी के एक भी विधायक या नेता को मुख्यमंत्री के पद के लायक नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को पिछली बार ही मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर कर दिया था, लेकिन उनके पास एक भी लायक चेहरा नहीं होने से मजबूरी में शिवराज सिंह चौहान को दोबारा मुख्यमंत्री बना दिया।

इस बार भी बीजेपी के संकल्प पत्र में प्रदेश के किसी नेता को जगह नहीं दी गई है, इस संकल्प पत्र में पीएम मोदी गारंटी दे रहे हैं। राज बब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी हम देख चुके हैं। उन्होंने 15 लाख रुपये देने, काला धन वापस लाने और दो करोड़ रोजगार देने की गारंटी दी थी।

read more: World Cup: India vs New Zealand मैच से पहले जानें किसमें कितना है दम..

फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने कहा

आपको बता दे कि फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में पिछले 18 साल में जो हालत पैदा किए हैं। इसी वजह से इन्हें प्रलोभन देने की कोशिश की है। लेकिन इन्होंने पूरा कुछ भी नहीं किया। शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा इनके किसी भी संकल्प पत्र में ये नहीं लिखा है कि ये प्रदेश की महिलाओं को तीन हजार रुपये देंगे। जबकि कमलनाथ ने नारी सम्मान में हर महीने महिलाओं को बतौर पारितोषिक या वजीफे के रुप में पैसा देने का वादा किया है।

Share This Article
Exit mobile version