Jammu & Kashmir में धारा 370 हटाए जाने के 5 साल पूरे,घाटी में बढ़ाई गई सुरक्षा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
आर्टिकल 370 की समाप्ति के 5 वर्ष पूरे
आर्टिकल 370 की समाप्ति के 5 वर्ष पूरे

Jammu & Kashmir: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2019 में आज ही के दिन जम्म-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में आर्टिकल 370 को समाप्त करने का बड़ा फैसला किया था.5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को समाप्त करके राज्यों को दो हिस्सों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बांट दिया था.धारा 370 हटाए जाने के 5 साल पूरे होने पर घाटी में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है.साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है।

Read More: UP News: जनता दर्शन में CM योगी ने लगातार दूसरे दिन सुनीं 400 लोगों की समस्याएं..

आर्टिकल 370 की समाप्ति के 5 वर्ष पूरे

आर्टिकल 370 की समाप्ति के 5 वर्ष पूरे

इस बीच अमरनाथ यात्रा को भी सुरक्षा कारणों के मद्देनजर एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है यात्रियों को कैंपों में ही रहने का निर्देश दिया गया है।अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी है,पिछले 36 दिनों में 4.90 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं.रविवार को 1,112 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना हुआ.पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) समेत बड़ी संख्या में सुरक्षा बल जम्मू से लेकर दोनों आधार शिविरों तक 350 किलोमीटर से अधिक लंबे मार्ग पर तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं।

Read More: Bangladesh में आंदोलन का आह्वान!हो रही हिंसक घटनाएं…हिंदुओं और मंदिरों पर हमले ..भारत में अलर्ट

सुरक्षा कारणों से स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा

सुरक्षा कारणों से स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा 29 जून 2024 को शुरू हुई थी.ये यात्रा 52 दिनों के बाद 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन के त्योहार के साथ समाप्त होगी.आपको यहां बता दें कि,जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) मे आर्टिकल 370 को समाप्त कर मोदी सरकार का कहना था कि,जम्मू-कश्मीर के बच्चों का भविष्य अब ब्लैक नहीं बल्कि स्कूल का ब्लैक बोर्ड उनका भविष्य है.घाटी में आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद से आतंकी घटनाओं पर रोक लगी लेकिन बीते कुछ महीनों में यहां आतंकी वारदातें देखी गई हैं।

BJP की ओर से एकात्म महोत्सव रैली का आयोजन

BJP की ओर से एकात्म महोत्सव रैली का आयोजन

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में आर्टिकल 370 के समाप्त होने के 5 साल पूरे होने पर भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई आज एकात्म महोत्सव रैली का आयोजन कर रही है.कार्यक्रम को भव्य रुप देने के लिए पार्टी नेताओं की ओर से खास तैयारियां की गई हैं कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचेंगे और कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।वहीं इसके विपरीत जम्मू-कश्मीर की क्षेत्रीय पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) 5 अगस्त को काला दिवस के रुप में मनाने जा रही है और पार्टी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है।

Read More: Rau Coaching Centre: SC ने दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर केंद्र और राज्य सरकार को जारी किया नोटिस

Share This Article
Exit mobile version