कोलकाता में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही,2 लोगों की मौत,सीएम ने की राहत देने की बात

Mona Jha
By Mona Jha

Big accident in West Bengal:राज्य सरकार मृतकों और घायलों के परिजनों की सहायता करेगी।पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां साउथ कोलकाता स्थित मेटियाब्रुज में सोमवार तड़के पांच मंजिला इमारत ढहने के वजह से बड़ा हादसा हो गया है। वहीं देर रात गार्डन रीच इलाके के हजारी मोल्ला बागान में निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

सुत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए फायर एंड इमरजेंसी सर्विस घटनास्थल पर मौजूद है और मलबों को हटाने का काम जारी है। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी घायलों से मिलने के लिए कोलकाता के यूनिपोन अस्पताल गई थी । जहां घायलों का इलाज करवाया जा रहा है।

Read more : RCB ने जीता खिताब,पहली बार बनी WPL की चैंपियन

“राज्य सरकार मृतकों और घायलों के परिजनों की सहायता करेगी”

कोलकाता के मेटियाब्रुज में पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 लोगों की मृत्यु हुई है, 13 लोगों को मलबे से निकाला गया है और कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को लेकर कहा, “… हादसे के तुरंत बाद ही बचाव का काम शुरू कर दिया गया। दो लोगों की मृत्यु हुई है, 5-6 लोग अभी अंदर फंसे हैं, उन्हें भी जल्द निकाल लिया जाएगा। चिकित्सा, दमकल सहित अन्य विभाग के अधिकारी निगरानी के लिए तैनात हैं। इमारत को गैर कानूनी तरीके से बनाया जा रहा था।

राज्य प्रशासन की ओर से इमारत को बनाने की आधिकारिक अनुमति नहीं दी गई थी। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो लोग भी इस इमारत को बनाने में गैर कानून रूप से शामिल हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार मृतकों और घायलों के परिजनों की सहायता करेगी। आसपास के लोगों के मकान को भी क्षति पहुंची है, सरकार उन लोगों की भी सहायता करेगी…”

Read more : दोबारा रूस के राष्ट्रपति बने पुतिन!, 87.97% वोट के साथ दर्ज की रिकॉर्ड

कोलकाता में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही

वहीं यह पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत गार्डन रीच इलाके के हजारी मोल्लाह बगान में स्थित थी। ये घटना करीब आधी रात की है। वहीं इस घटना के बारें में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, -‘रविवार देर रात गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई. हमने कुछ लोगों को बचाया है, बचाव अभियान अभी भी जारी है,’ घटनास्थल पर एंबुलेंस की भी तैनाती है।”

Read more : निषाद पार्टी की कार्यकर्ताओं ने की अनोखी मांग

“डर है कि मलबे के नीचे अभी भी कई लोग फंसे”

इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी बताया कि -” मलबा घनी आबादी वाले इलाके में आसपास की झोपड़ियों पर गिरा, एक स्थानीय निवासी ने कहा, ‘हालांकि निर्माणाधीन इमारत में कोई नहीं रहता था, लेकिन यह बगल की झुग्गियों पर गिर गई, हमें डर है कि मलबे के नीचे अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैं।”

Share This Article
Exit mobile version