Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई इस सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि 2 अन्य घायल हो गए, जिन्हें बरेली मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।इलाज के दौरान एक और लोग की मौत हो गई।कार सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे,तभी अल्हागंज थाना क्षेत्र के पास यह सड़क हादसा हुआ।
Read more :Shahjahanpur में दर्दनाक सड़क हादसा.. ट्रक की टक्कर से चार की मौत, दो घायल
शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। घटना की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे क्षेत्रीय विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया है।यह पूरा मामला शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र का है जहां कार में सवार राहुल,गोपाल,आकाश और विनय अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में जा रहे थे जैसे ही उनकी कार कटेली गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
Read more :Mauni Amavasya 2025:मौनी अमावस्या पर बन रहा है विशेष संयोग.. जानिए आपके जीवन पर इसका क्या होगा असर?
भीषण सड़क हादसे में 4 दोस्तों की मौत
कार और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि,मौके पर ही 4 लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं गंभीर रुप से घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा इलाजे के दौरान एक की मौत हो गई है।हादसे में मृतक चारों लोग शाहजहांपुर के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं

चारों आपस में दोस्त थे जिनकी सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है।चारों दोस्त एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी रात करीब 11 बजे अल्लाहगंज से जलालाबाद की तरफ जा रहे ट्रक संख्या आरजे 52 जीबी 2312 ने स्विफ्ट डिजायर कार सवार 4 युवकों की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि,चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस चारों मृतकों के शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हादसे में ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।हादसे में 4 दोस्तों की मौत पर इलाके में शोक का माहौल पैदा हो गया इस दौरान परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया जिनको संभालने के लिए आस-पास के लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।