पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 5 मरीजों की मौत..

Mona Jha
By Mona Jha

Covid-19 Updates News: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। एक बार फिर से कोरोना लोगों के अंदर डर बढा रहा है, कोरोना का नया वेरिएंट दुनियाभर में तेजी से अपना पैर पसार रहा है। भारत समेत 41 देशों में कोरोना ने दस्तक दे दी है। वहीं देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN.1 के 162 नए मामले सामने आए हैं। नए वैरिएंट JN.1 के मामलों में उछाल देखा जा रहा है, इसके अलावा कोविड से पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की मौत भी हो गई है।

Read more : भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं,बल्कि पूरी दुनिया के हैं-फारूक अब्दुल्ला

इन राज्यों में कोरोना के मरीज..

बता दें कि कोरोना का सबसे ज्यादा असर दक्षिण भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है, जिसमें सबसे जाय्दा केरल में केस देखने को मिला है। वहीं बीतें 24 घंटे में केरल में नए वेरिएंट के 83, गुजरात में 34 और गोवा में 18 ,महाराष्ट्र में 7, राजस्थान में पांच और तमिलनाडु में चार मामले आए हैं। दिल्ली में भी कोरोना के नए वेरिएंट का केस मिला है। दिल्ली में कोरोना का एक मामला और तेलंगाना में दो मामले सामने आए हैं।

Read more : आर्टिकल 370 पर नेहरू का जिक्र….पीएम मोदी ने कहा,जम्मू-कश्मीर में लोग अब पूरी तरह आजाद

केरल में सबसे अधिक मामले..

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया जानकारियों के मुताबिक- पिछले 24 घंटे में कोरोना के 743 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इंडियन सार्स-सीओवी-2 कंसोर्टियम ऑन जीनोमिक्स (INSACOG) के मुताबिक – ( भारत में कोविड के JN.1 वैरिएंट के अब तक 162 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, सबसे ज्यादा केस केरल और गुजरात में हैं। शुक्रवार को अपडेट किए गए INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, केरल में सबसे अधिक 83 मामले सामने आए हैं, इसके बाद गुजरात में 34 मामले दर्ज किए गए हैं।

Read more : BJP सांसद का अखिलेश को निमंत्रण,अगर भला चाहते हैं तो बीजेपी से कर ले गठबंधन

ये मौसम सर्दी-फ्लू वाला है..

एक बार फिर से कोरोना लोगों के अंदर डर बढा रहा है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है है कि ये मौसम सामान्य सर्दी-फ्लू वाला है, अगर इस मौसम में आपको हल्का सा भी बुखार होता है , तो आप ये न समझे की आपको कोरोना होने के लक्ष्ण है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि ये मौसम सामान्य सर्दी-फ्लू वाला है।

Share This Article
Exit mobile version