Ahmedabad plane crash:अहमदाबाद विमान हादसे में राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के एक ही परिवार के 5 लोगों के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।बीते गुरुवार को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में बांसवाड़ा जिले के मूल निवासी एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दुःखद मृत्यु हो गई हादसे में मृतकों की पहचान इस प्रकार है।
विमान हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

1.कौमी व्यास,उम्र 33 वर्ष 2.प्रतीक जोशी,उम्र 36 वर्ष 3.प्रध्युत जोशी,उम्र 10 वर्ष 4.नकुल जोशी,उम्र 4 वर्ष 5.मिराया जोशी, 4 वर्ष।यह पूरा परिवार मूल रूप से बांसवाड़ा का निवासी था।डॉ. कौमी व्यास पेसिफिक अस्पताल में कार्यरत थीं उन्होंने हाल ही में अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर अपने पति एवं बच्चों के साथ लंदन स्थानांतरित होने का निर्णय लिया था। प्रतीक जोशी भी लंदन में चिकित्सक के रूप में कार्यरत थे और पूरा परिवार स्थायी रूप से बसने के लिए लंदन जा रहा था।
CM भजनलाल ने परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना
इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना प्रकट की।राजस्थान के मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर की है और फोन पर परिजनों से बातकर असामयिक दुख में शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान किया है।हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना प्रकट की।
जिला कलेक्टर ने हादसे पर जताया दुख
विमान हादसे में जान गंवाने वाले बांसवाड़ा के परिवार पर बांसवाड़ा जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव ने बताया,”बांसवाड़ा के एक परिवार के 5 सदस्यों की हादसे में मौत हो गई।पति-पत्नी दोनों डॉक्टर थे।उनके तीन बच्चे भी फ्लाइट में उनके साथ थे।पति पहले से लंदन में नौकरी कर रहे थे,पत्नी भी AIIMS से इस्तीफा देकर नौकरी के लिए लंदन जा रही थी।”
LS अध्यक्ष ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
वहीं अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “अहमदाबाद में जो प्लेन क्रैश हुआ,उससे सारा देश दुखी और स्तब्ध है।इस दुख की घड़ी में सारा देश मृतकों के परिवार के साथ खड़ा है।हम लोग भगवान से प्रार्थना करते हैं घायल लोग जल्दी ठीक हों।