Rule Change: जुलाई 2024 शुरू हो चुका है और इस महीने में कई महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं जो हर घर और हर जेब पर असर डाल सकते हैं. 1 जुलाई से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो गया है. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 30-31 रुपये की कटौती की गई है, जिससे रेस्टोरेंट मालिकों और ढाबा संचालकों को फायदा होगा. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आइए जानते है बड़े बदलावों के बारें में..
Read More: भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश,सड़कों से लेकर अस्पताल तक भरा पानी..डूबने से कई मौतें
जानिए कौन-कौन से बदलाव हुए..
LPG सिलेंडर के दाम में कटौती: जुलाई के पहले दिन से देश में एक बार फिर LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव हुआ है. हालांकि, इस बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत रखी गई हैं, जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 30 रुपये कम होकर 1646 रुपये हो गया है. इसी तरह, कोलकाता में इसका दाम 1756 रुपये, चेन्नई में 1809.50 रुपये और मुंबई में 1598 रुपये कर दिया गया है.
राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
- दिल्ली: 30 रुपये की कटौती के बाद 1646 रुपये (पहले 1676 रुपये)
- कोलकाता: 31 रुपये की कटौती के बाद 1756 रुपये (पहले 1787 रुपये)
- मुंबई: 31 रुपये की कटौती के बाद 1598 रुपये (पहले 1629 रुपये)
- चेन्नई: 30 रुपये की कटौती के बाद 1809.50 रुपये (पहले 1840.50 रुपये)
Read More: भारत में ब्रिटिश काल के कानूनों का अंत, आज से 3 नए आपराधिक कानून लागू
अन्य शहरों में भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
- पटना: 1915.5 रुपये
- अहमदाबाद: 1665 रुपये
घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें स्थिर
- दिल्ली: 803 रुपये
- कोलकाता: 803 रुपये
- मुंबई: 802.50 रुपये
- चेन्नई: 818.50 रुपये
Read More: West Bengal में महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, विपक्ष ने ममता सरकार पर किया तीखा हमला
क्रेडिट कार्ड पेमेंट नियमों में बदलाव
1 जुलाई 2024 से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़े नियमों में बदलाव हो गया है। अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से किए जाएंगे। इस बदलाव के कारण कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म्स जैसे CRED, PhonePe, BillDesk के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी हो सकती है.
सिम कार्ड नियमों में बदलाव
ट्राई ने सिम कार्ड से संबंधित नियमों में बदलाव किया है जो 1 जुलाई 2024 से लागू हो गया है। अब सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में तुरंत नया सिम कार्ड नहीं मिलेगा, बल्कि इसके लिए 7 दिन का इंतजार करना होगा.
मोबाइल टैरिफ प्लान महंगे
रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं. ये नए प्लान 3-4 जुलाई 2024 से लागू होने वाले हैं।
बैंक हॉलिडे लिस्ट
जुलाई 2024 में विभिन्न राज्यों में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे लिस्ट अपलोड कर दी है जिसमें राज्यवार हॉलिडे की जानकारी दी गई है.
Read More: Turkey में भीषण विस्फोट, 5 की मौत, 63 घायल, वहीं Gaza पट्टी पर मृतकों की संख्या 37,877 पहुंची