रुड़की में दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत,कई घायल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttarakhand: उत्तराखंड के रुड़की में आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें 5 मजदूरों की मौत हो गई। इससे पहले उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल धंसने की वजह से 41 मजदूरों की जिंदगी फंसी हुई थी। काफी मशक्कतों के बाद उन सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद एक बार फिर से अब लापरवाही के चलते 5 मजदूरों की मौत हो गई।

read more: हरदोई में पुलिस का खौफ कायम,हिस्ट्रीशीटरों ने थाने में अपराध नहीं करने की ली शपथ

ईंट भट्टे की दीवार अचानक भरभरा कर गिरी

रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसकी वजह से वहां मौजूद आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। अभी तक फिलहाल पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर है। सभी घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

चिमनी में ईंट भरते समय हुआ हादसा

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय ये हादसा हुआ है। वहां पर मौजूद मजदूर काम कर ही रहे थे कि दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए।

मलबा हटाने का काम जारी

घटनास्थल पर फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। वहीं एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन मजदूर लहबोली गांव, एक मजदूर मुजफ्फरनगर और अन्य स्थानीय गांव के थे।

read more: देश में बढ़ते कोरोना को लेकर एक्शन में सीएम भजनलाल शर्मा,अधिकारियों संग की बैठक

Share This Article
Exit mobile version