सुरंग में फंसी 40 जिंदगियां, बचाव एवं राहत अभियान जारी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तरकाशी में हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमें 40 मजदूर फंस गए थे। जिसके बाद से ही बचाव एवं राहत अभियान जारी हैं। पूरे 5 दिनों से फंसे मजदूरो को बचाने के लिए प्रशासन जुटी हुई हैं। सभी लोग मजदूरों की सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं।

read more: तहसील पहुंचे सांसद ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन

हर संभव प्रयास जारी

आपको बता दे कि सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा है कि प्रशासन मजदूरों के साथ लगातार संपर्क में हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में ओड़ीसा सरकार का प्रतिनिधिमंडल आया था।

ओड़ीसा के लोगों से बातचीत कराई

प्रतिनिधिमंडल की ओड़ीसा के लोगों से बातचीत कराई गई। बातचीत के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षित होने पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को सूचना मिली है कि सुरंग में फंसे मजदूर सुरक्षित हैं और ऑक्सीजन, दवा, राशन से संबंधित समस्या नहीं है।

मलबे की ड्रिलिंग प्रभावित हुई

आपको बताते चले कि ऑगर मशीन में तकनीकी खामी आने से मलबे की ड्रिलिंग प्रभावित हुई थी। जिसकी वजह से मंगलवार देर रात ताजा भूस्खलन होने और मिट्टी गिरने से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा था। अब गुरुवार को नई ऑगर मशीन से मलबे की ड्रिलिंग शुरू कर दी गई है।

सुरंग के बाहर पूजा पाठ किया

अधिकारियों ने बताया कि ड्रिलिंग शुरू करने से पहले सिलक्यारा सुरंग के बाहर पूजा पाठ किया गया। भारतीय वायु सेना के सी-130 हरक्यूलिस विमानों से 25 टन वजनी, बड़ी ऑगर मशीन दो हिस्सों में दिल्ली से उत्तरकाशी पहुंचाई गयी। केंद्रीय नागर विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री वी के सिंह ने सिलक्यारा पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।

धामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया

राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि नई मशीन मलबे की पांच—सात मीटर तक ड्रिलिंग कर चुकी है। अब हमें उम्मीद है कि प्रति घंटे पांच से सात मीटर तक भेदन क्षमता वाली ड्रिलिंग मशीन जल्द सुरंग के अंदर फंसे हुए मजदूरों तक पहुंच जाएगी।

read more: ट्रक चालक ने ठेका कर्मियों पर लगाया मारपीट का आरोप

नरेन्द्र मोदी भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए

आपको बताते चले कि मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में सभी निर्माणाधीन सुरंगों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। चारधाम ऑल वेदर सड़क परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग का सिलक्यारा की ओर से 270 मीटर अंदर करीब का हिस्सा ढंह गया था। सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए दिवाली की सुबह राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सड़क संगठन के 160 बचावकर्मियों का दल दिन रात बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।

Share This Article
Exit mobile version