Baba Siddique Murder: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्या मामले की मुंबई पुलिस (Mumbai Police) लगातार गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है हत्या के बाद पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।हत्या में शामिल 4 और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें आरोपी की पहचान हरियाणा के अमित कुमार के रुप में हुई है साथ ही 3 अन्य लोगों को पुणे से गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान राजेंद्र मोहोल,करण राहुल साल्वे और शिवम अरविंद कोहाण के रुप में हुई है यह तीनों पुणे के रहने वाले हैं।
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 4 और लोग गिरफ्तार
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या मामले में 4 अन्य की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक गिरफ्तार होने वालों की संख्या 14 हो गई है पुलिस की गिरफ्त में आए अमित कुमार के ऊपर हत्या की साजिश रचने और उसको अंजाम देने में शामिल होने का संदेह है।मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अबतक 2 संदिग्ध शूटर धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और 2 साजिशकर्ता अभी भी फरार हैं।
हत्या में शामिल अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने वांछित आरोपियों शिवकुमार गौतम,शुभम लोनकर और जीशान अख्तर की खोजबीन तेज कर दी है आरोपियों को देश से भागने से रोकने के लिए सभी आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्याकांड में अब तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि,ठाणे में सुपारी लेकर हत्या करने वाले 5 लोगों के समूह को बाबा सिद्दीकी की हत्या का ठेका दिया गया था।
लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के संपर्क में थे शूटर
आपको बता दें कि,12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी हालांकि जांच में जुटी पुलिस को अब तक हत्या के पीछे कारणों का पता नहीं चल सका है मुंबई पुलिस अलग-अलग एंगल से हत्या की जांच कर रही है।पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि,शूटर बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या से पहले लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे शूटरों ने स्नैपचैट के जरिए अनमोल बिश्नोई से बात की थी।पुलिस ने शूटर के स्नैपचेट की पड़ताल की तो पता चला कि,शूटर और पुणे के प्रवीण लोनकर जो साजिश का मास्टरमाइंड है प्रवीण लोनकर अनमोल बिश्नोई के सीधे संपर्क में था।