एडीए से 39 महत्वपूर्ण फाइलें हुई गायब..

Mona Jha
By Mona Jha

आगरा संवाददाता : ज़ीशान अहमद

  • एडीए से 39 महत्वपूर्ण फाइलें हुई गायब अधिकारी अंजान
  • आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को दी जाती है महत्वपूर्ण फाइलों की जिम्मेदारी

आगरा : आगरा विकास प्राधिकरण के कर्मचारी लचर कार्यशाली को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। आगरा विकास प्राधिकरण में अभी कर्मचारियों पर चल रही आय से अधिक संपत्ति की जांच पूरी नही हुई थी की एक और बड़ा मामला सामने आ गया। दरअसल ए डी ए से 39 महत्वपूर्ण फाइलें गायब हो गई है। ए डी ए सचिव गरिमा सिंह इस मामले पर पर्दा डालती हुई नजर आ रही है। उनको महत्वपूर्ण फाइलें गायब होने की भनक तक नहीं है।फाइलें गायब होने की खबर जैसे ही विभाग से बाहर निकली तब ए डी ए में हड़कंप मच गया।और मामले को दबाने की कोशिशें शुरू हो गईं।

Read more : ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ पर,PM मोदी ने नागरिकों से किया आग्रह..

200 फाइल गायब होने का मामला

आगरा विकास प्राधिकरण में फाइलें गायब होने का यह पहला मामला नहीं है। सूत्रों के मुताबिक बीते कुछ वर्ष पहले आगरा विकास प्राधिकरण से 200 फाइल गायब होने का मामला सामने आया था। बेहद महत्वपूर्ण फाइल का विभाग से गायब हो जाना विभागीय कर्मचारियों पर कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े करता है। आखिर कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को भूल इन फाइलों को किसके हाथों में देते हैं।

Share This Article
Exit mobile version