Sourav Ganguly और सीएम ममता की 30 मिनट की बैठक,सियासी गलियारों में कयासों ने पकड़ा जोर

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: अभी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही ना हुआ हो,लेकिन राजनीतिक गलियारों में सियासत शुरु हो गई है. खबर पश्चिम बंगाल से है, जहां पर पूर्व भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की है. दोनों की ये मुलाकात लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के पहले हुई है, जिससे की राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरु हो गई है. ऐसे कयास लगाए जाने लगे है कि क्या सौरव गांगुली टीएमसी में शामिल होंगे? खैर अभी तक फिलहाल उन्होंने राजनीति में आने के लिए किसी भी तरह का संकेत नहीं दिया है.

Read More: PM Modi के Kashmir दौरे से पहले आखिर कौन दे रहा स्थानीय लोगों को धमकी?

कहां पर हुई दोनों की मुलाकात?

बीते दिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नबन्ना स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की.जिसके बाद से ही बंगाल के राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरु हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सौरव गांगुली ने करीब आधे घंटे तक तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से बातचीत की है.पिछले साल सितंबर के महीन में सौरव गांगुली इन्वेस्टर्स समिट के लिए ममता बनर्जी के साथ स्पेन गए थे. उस समय भी ऐसी अटकलें लगाई जा री थी कि वे टीएमसी में शामिल हो सकते है, लेकिन इन अटकलों पर विराम लगाते हुए पूर्व क्रिकेटर ने खंडन कर दिया था. सौरव ने कहा था कि मैं एक साधारण व्यक्ति हूं, कोई विधायक या सांसद नहीं हूं. मेरा राजनीतिक से कोई लगाव नहीं है.

सौरव गांगुली की भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से मुलाकात

आपको बता दे कि सौरव गांगुली ने पिछले महीने बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से मुलाकात की थी.दोनों के बीच ये मुलाकात साल्ट लेक स्थित अपोलो हॉस्पिटल में हुई थी. दरअसल, सुकांत मजूमदार संदेशखाली मुद्दे के खिलाफ भाजपा के धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे,जिसमें वे घायल हो गए थे. इस वजह से वह अस्पताल में थे.संयोग ऐसा था कि उसी अस्पताल में सौरव गांगुली की मां भी उसी अस्पताल में थी. अपनी मां को देखेने पहुंचे गांगुली की मुलाकात सुकांत से भी हो गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से उनकी मुलाकात के बाद बंगाल के सियासी गलियारों में एक बार फिर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गई थीं. सुकांत के बाद अब सौरव ने ममता से मुलाकात की है.

Read More: BJP का दामने थामते ही बोले पूर्व TMC नेता,”मैं एक आजाद पंछी हूं आज से PM मोदी के परिवार का सदस्य”

Share This Article
Exit mobile version