मध्य प्रदेश मोहन सरकार में 28 मंत्रियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

मध्य प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार में आज 28 मंत्रियो ने शपथ ली है इसमें 18 कैबिनेट मिनिस्टर,4 राज्य मंत्री और 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बने हैं.कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल के अलावा विजय शाह,करन सिंह वर्मा,राकेश सिंह और राव उदय प्रताप सिंह ने मोहन यादव की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली इसके अलावा संपतिया उइके,तुलसीराम सिलावट,एदाल सिंह कसाना,गोविंद सिंह राजपूत और विश्वास सांरग ने भी एमपी सरकार में मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है।निर्मल भूरिया,नारायण सिंह कुशवाहा,नागर सिंह चौहान और प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार…

आपको बता दें कि,मध्य प्रदेश में मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.राजस्थान,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की जिसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तीनों ही राज्यों में सीएम चेहरे के तौर पर नए चेहरों को सामने लाकर सभी को चौंका दिया.मध्य प्रदेश में पार्टी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया जबकि तीन बार के सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने इस बार सीएम के तौर पर चुनाव के समय से ही पेश नहीं किया था।

Read more: DMK सांसद के बयान की हर तरफ निंदा,यूपी-बिहार के लोगों पर की टिप्पणी…

पूर्व सीएम ने सीएम को दी बधाई…

छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया जबकि भजन लाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया.वहीं मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल गठन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान जारी कर सीएम मोहन यादव को बधाई दी उन्होंने कहा कि,मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि अटल जी की जयंती पर नई सरकार आकार ले रही है। मंत्रिमंडल में अनुभव की भट्टी में पके वरिष्ठ राजनेता और युवा जोश शामिल हैं.मंत्रिमंडल में पूरी तरह संतुलित और क्षेत्रिय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा गया है।

पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन और सीएम मोहन यादव जी की अगुवाई में प्रदेश को सुशासन देगी नई सरकार। प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार.मुझे विश्वास है कि, संकल्प पत्र के वचनों को पूरा करेगी नई सरकार….सभी मंत्री मित्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं,नया मंत्री मंडल पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा का नया इतिहास रचेगा।

नए मंत्रिमंडल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान दिया है,उन्होंने कहा कि पुराना अनुभव, नई ऊर्जा और नई उमंग के समीकरण से मंत्रिमंडल बनाया गया है.नया मंत्रिमंडल जनता की आशाओं के अनुरूप काम करेगा.टीम स्प्रिट से सब मिलकर साथ काम करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version