49 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.76 फीसदी हुआ मतदान,जानें UP में अभी तक कितना हुआ मतदान ?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
5th phase voting

Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. देश के 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताअधिकार का इस्तेमाल कर रहे है. इस चरण में कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं. महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर वोटिंग हो रही है. आइए जानते है कि सुबह 11 बजे तक कितने प्रतिशत वोटिंग हुई..

Read More: ‘BJP ओडिशा के बेटे या बेटी को ही यहां का मुख्यमंत्री बनाएगी’ढेंकनाल में PM मोदी ने भरी हुंकारRead More:

वोटिंग के लिए कई जगहों पर लंबी कतारें लगी

बताते चले कि सुबह 11 बजे तक 27.76 फीसदी मतदान हुआ है. आम जनता से लगाकर  मनोरंजन जगत के अभिनेता और अभिनेत्री बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे है. सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा. वोटिंग के लिए कई जगहों पर लंबी कतारें लगी हुई है.

किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान ?

  • बिहार – 21.11 फीसदी
  • जम्मू कश्मीर – 21.37 फीसदी
  • झारखंड – 26.18 फीसदी
  • लद्दाख – 27.87 फीसदी
  • महाराष्ट्र – 15.93 फीसदी
  • ओडिशा – 21.07 फीसदी
  • उत्तर प्रदेश – 27.76 फीसदी
  • पश्चिम बंगाल – 32.70 फीसदी

यूपी में सुबह 11 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान ?

उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक वोटिंग- 27.76% –

  • अमेठी 27.20%
  • बांदा 29.25%
  • बाराबंकी 30.60%  
  • फैजाबाद 29.05%
  • फतेहपुर 28.54%
  • गोंडा 26.68%
  • हमीरपुर 28.24%
  • जालौन 26.97%
  •  झाँसी 29.82%
  • कैसरगंज 27.92%
  • कौशांबी 26.12%
  • लखनऊ 22.11%
  • मोहनलालगंज 28.52%
  • रायबरेली 28.10%

Read More: 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी,सुबह 9 बजे तक 10.28 % हुआ मतदान

सुधांशु त्रिवेदी ने मतदान करने के बाद क्या कहा ?

बताते चले कि, बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में मतदान करने के बाद कहा, , “…मैं देश के सभी नागरिकों से कहना चाहूंगा कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी है… विकसित भारत, सुरक्षित भारत, समृद्ध और गौरवान्वित भारत के लिए वोट करें.” राजद नेता तेजस्वी यादव की इंडिया गठबंधन के 300 से अधिक सीटें जीतने के बयान पर, उन्होंने कहा, ‘बड़ी विचित्र सी बात है जो वह कहने का प्रयास कर रहे हैं.आप समझिए कि ऐसी हालत होने के बावजूद भी लालू प्रसाद यादव को अपनी बेटी के प्रचार के लिए आना पड़ा. चुनाव परिणाम बहुत दूर की बात नहीं है, बस कुछ ही दिनों की बात है.’

राहुल गांधी ने डाला वोट

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान सोमवार को रायबरेली पहुंचे. रायबरेली पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने रायबरेली के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर जायजा लिया. बता दें कि राहुल दिल्ली में वोटर हैं लेकिन वह रायबरेली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है.

Read More: हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi की मौत

Share This Article
Exit mobile version