अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी और मुंबई हमले के गुनाहगारों में से एक हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान के लाहौर में एक अस्पताल में मौत हो गई।पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हार्ट अटैक से अब्दुल रहमान मक्की की एक अस्पताल में मौत हुई है।जमात-उद-दावा ने आतंकी रहमान मक्की की मौत को लेकर दावा किया है कि, अब्दुल रहमान मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था जिसको लाहौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था वहां उसका उच्च मधुमेह का इलाज चल रहा था।
Read More:जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को Afghanistan में आया हार्ट अटैक,इलाज के लिए ले जाया गया Pakistan

ग्लोबल आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की हार्ट अटैक से मौत
साल 2023 में संयुक्त राष्ट्र समिति ने कई आतंकी हमलों का हवाला देते हुए हाफिज अब्दुल रहमान मक्की को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया था।इसमें साल 2000 में लाल किले पर हुआ हमला,2008 में मुंबई में हुआ 26/11 हमला,2008 में रामपुर पर हुआ हमला और 2018 में गुरेज पर हुआ आतंकी हमला शामिल था।अब्दुल रहमान मक्की को भारत और संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों ने ग्लोबल आतंकी घोषित कर रखा है।
Read More:Kazakhstan Plane Crash:अजरबैजान एयरलाइंस के प्लेन क्रैश की असली वजह क्या है! रूस की मिसाइल या कुछ और?
दुनिया के कई देशों ने घोषित कर रखा वैश्विक आतंकवादी

ग्लोबल आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने के बाद उसके ऊपर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे जिसके तहत उसकी संपत्ति को जब्त कर लिया गया था साथ ही मक्की पर हथियार और यात्रा प्रतिबंध लगाए गए थे।अब्दुल रहमान मक्की आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का डिप्टी चीफ था जिसको साल 2020 में आतंकी फंडिंग के लिए अदालत की ओर से 6 महीने की सजा सुनाई गई थी। साल 2023 में संयुक्त राष्ट्र ने अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल आतंकी घोषित किया था।
Read More:Kazakhstan Plane Crash: Azerbaijan Airlines का विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश, अब तक 42 लोगों की मौत

26/11 मुंबई हमले के गुनहगारों में शामिल रहा नाम
26/11 मुंबई हमले का गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की आतंकी हाफिज सईद का रिश्तेदार है जिसको संयुक्त राष्ट्र के बाद भारत और अमेरिका ने वैश्विक आतंकी घोषित किया था।22 दिसंबर 2000 को लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों ने लाल किले में घुसकर सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग की थी आतंकियों के इस हमले में 2 जवान समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी।1 जनवरी 2008 को लश्कर के 5 आतंकियों ने रामपुर में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया था इस हमले में 7 जवान समेत एक रिक्शा चालक की मौत हो गई थी।लश्कर के आतंकियों ने 26 नवंबर को मुंबई पर हमला किया था जहां अरब सागर के रास्ते 10 आतंकी मुंबई में दाखिल हुए थे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी जिसमें 175 लोगों की मौत हो गई थी।