Tamilnadu में जहरीली शराब पीने से 25 की मौत, 60 से अधिक अस्पताल में भर्ती..

Mona Jha
By Mona Jha

Tamilnadu News : तमिलनाडु (Tamilnadu) के कल्लाकुरिचि (Kallakurichi) जिले में कथित तौर पर अवैध देशी शराब (Illicit Liqour) पीने से 60 से अधिक लोग बीमार पड़ गये जबकि 25 लोगों की जान चली गई।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से मुलाकात की।

Tamilnadu

वहीं मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मौतों पर दुख व्यक्त कर एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।”

Read more :मोदी कैबिनेट में किसानों को लेकर बड़ा फैसला,14 फसलों पर MSP को दे दी मंजूरी

“शराब में ‘मेथनॉल’ मौजूद था”

Illicit Liqour

सरकार ने कहा कि इस सिलसिले में 49 वर्षीय के कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके पास से जब्त की गई करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उसमें घातक ‘मेथनॉल’ मौजूद था। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना की समग्र विवेचना के लिए सीबी-सीआईडी जांच का आदेश दिया है। सरकार ने घटना के बाद कल्लाकुरिची के जिलाधिकारी श्रवण कुमार जातावथ का तबादला कर दिया, जबकि पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीणा को निलंबित कर दिया। नौ अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है, जिनमें कल्लाकुरिचि जिले की मद्यनिषेध शाखा के भी पुलिसकर्मी शामिल हैं।

स्टालिन ने प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों ई वी वेलु और मा सुब्रमण्यम को कल्लाकुरिची भेजा था. एम एस प्रशांत और रजत चतुर्वेदी को क्रमश: कल्लाकुरिची जिले के नए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

Read more :दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: केजरीवाल और चौहान की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ी

राज्यपाल ने दुख व्यक्त किया

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने जनहानि पर दुख व्यक्त किया और ‘गंभीर चिंता’ व्यक्त की। राज्यपाल रवि ने राजभवन के आधिकारिक सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘कल्लाकुरिची में अवैध शराब पीने से लोगों की मौत की खबर से गहरा दुख हुआ। कई और पीड़ित गंभीर हालत में हैं और जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और अस्पतालों में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।’

Read more :Himachal के देहरा सीट पर दिलचस्प दावेदारी,BJP के होशियार सिंह और CM की पत्नी कमलेश ठाकुर की टक्कर

विपक्ष ने उठाया सवाल

Kallakurichi

विपक्ष के नेता इडापड्डी के पलानीस्वामी ने इस मामले को लेकर कहा कि ‘जब से द्रमुक सरकार सत्ता में आयी है तब से अवैध शराब से मौतें हो रही हैं. मैं विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाता रहा हूं और कार्रवाई की मांग करता रहा हूं।’ उनकी तरफ से आगे मांग की गई कि ‘राज्य सरकार इस मुद्दे पर कठोर कार्रवाई करें।’ सरकार के मुताबिक कई लोगों को कल्लाकुरिचि मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जिन्होंने उल्टी आने और पेटदर्द होने की शिकायत की थी।

T20 World Cup : न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता आखिरी मैच, फर्ग्यूसन ने चारों ओवर मेडन डाले ||
Share This Article
Exit mobile version