बाढ़ को अमृत भारत स्टेशन बनाने को लेकर खर्च होंगे 23 करोड़ , 6 अगस्त को होगी शुरुआत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बाढ़ संवाददाता : अभिरंजन कुमार

बाढ़ : करीब 100 वर्ष पुराने बाढ़ रेलवे स्टेशन को केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर 23 करोड़ की योजना लागू करने की कार्रवाई तेज कर दी है । 6 अगस्त को इस योजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखने वाले हैं। इसको लेकर परिसर में सजावट का काम शुरू हो गया ।

वहीं दूसरी तरफ समारोह में शामिल होने के लिए कई गणमान्य लोगों को न्योता भेजा जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के अंतर्गत पूरे काम को 28 फरवरी 24 तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है ।इसके अंतर्गत स्टेशन परिसर में नया आधुनिक संसाधनों से लैस भवन, यात्री सेवाओं का विस्तार, फुट ओवर ब्रिज, तीन प्लेटफार्म का उच्च स्तरीय विकास, वेटिंग हॉल, पार्किंग, पे एंड यूज टॉयलेट, सौंदर्यीकरण, एस्केलेटर, द्वार मंडप आदि का निर्माण कराया जाएगा ।

READ MORE : जीआरपी ने 30 लाख से अधिक कीमत के 151 मोबाइल किया बरामद

लम्बे समय से हो रहा भौतिक निरीक्षण

इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे की टीम स्थल का भौतिक निरीक्षण कई माह पूर्व ही कर चुकी थी। हालांकि इस योजना के लागू होने के बाद स्टेशन का नया मॉडर्न लुक नजर आएगा इसके लिए स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं लेकिन ब्रिटिश काल के बने धरोहर मुख्य भवन को ध्वस्त किए जाने से भी लोग नाराज हैं ।यात्री संघ का कहना है कि स्टेशन को अत्याधुनिक तो बनाया जा रहा है। लेकिन कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव नहीं शुरू किया गया है।

इन स्टेशनों पर राशि होगी खर्च

दरभंगा: 340 करोड़ सीतामढी : 242 करोड़ बापूधाम मोतिहारी 205 करोड़ सहरसा: 41 करोड़ नरकटियागंज: 29.3 करोड़ समस्तीपुर : 24.1 करोड़ सुगौली: 23.3 करोड़ सलौना: 22.3 करोड़ बनमंकी: 21.5 करोड़ मधुबनी: 20 करोड़ सकरी: 18.9 करोड़ जयनगर: 17.5 करोड़

READ MORE : अंतिम पायदान तक पहुँच रही योजनाएँ- असीम अरुण

डीआरएम ने कही ये बात

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि, समस्तीपुर रेलवे मंडल के समस्तीपुर समेत 12 स्टेशन को इस योजना के तहत शामिल किया गया है। सभी स्टेशनों पर कुल मिलाकर 1005 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। सभी स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। 6 अगस्त को प्रधान मंत्री एक साथ देश के 508 से अधिक स्टेशन को आधुनिक बनाने के कार्य का शिलान्यास करेंगे। जिसमें पूर्व मध्य रेलवे के 57 स्टेशनों में समस्तीपुर का 12 स्टेशन शामिल है।

Share This Article
Exit mobile version