Wayanad त्रासदी में अब तक 224 लोगों की मौत, 189 शवों की शिनाख्त की जानी बाकी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Wayanad त्रासदी में अब तक 224 लोगों की मौत

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड (Wayanad) में भूस्खलन के बाद अभी भी राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है.वायनाड में हुए भयंकर भूस्खलन से अब तक 224 लोगों की मौत हो गई है जबकि 189 शवों की शिनाख्त अभी की जानी बाकी है.राज्य में हुए भूस्खलन को लेकर अधिकारियों ने आज सुबह वायनाड के सूचिप्पारा के सनराइज वैली इलाके में रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों की तलाश शुरु की।

Read More: Vinesh Phogat का सपना टूटा,हौंसला नहीं….ताऊ महावीर फोगाट ने ब्रजभूषण सिंह का नाम लेकर किधर साधा निशाना?

वायनाड में सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वायनाड में सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वायनाड में सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वायनाड (Wayanad) का सूचिप्पारा बेहद दुर्गम इलाका है जहां रेस्क्यू अभियान के लिए 2 प्रशिक्षित वन अधिकारियों के अलावा विशेष अभियान समूह के 4 सदस्यों और सेना के 6 जवानों की 12 सदस्यीय टीम को हवाई मार्ग से भेजा गया.इस दौरान भूस्खलन में हुई लोगों की मौत के बाद शवों को लाने के लिए हेलीकॉप्टर को लाया गया जहां 1300 सैन्यकर्मियों और 1 हजार से अधिक स्वयंसेवकों की 40 टीमो ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है।

राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

केरल के वायनाड (Wayanad) में हुए भूस्खलन के मुद्दे को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज लोकसभा में उठाया.राहुल गांधी ने कहा,कुछ दिनों पहले मैंने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ वायनाड का दौरा किया और इस त्रासदी में लोगों का दर्द और तकलीफ देखी.हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोग मारे गए और बड़ी संख्या में लोग लापता हैं।

Read More: Bangladesh में हिंदुओं के लिए जागी उद्धव ठाकरे की चिंता,PM मोदी और गृह मंत्री के लिए बताई बड़ी चुनौती

केंद्र सरकार से पैकेज देने की मांग की

राहुल गांधी ने आगे कहा,मैं केंद्र और राज्य सरकार, NDRF, SDRF, सेना, नौसेना, तटरक्षक बल, अग्निशमन विभाग और अन्य सभी के काम की यहां सराहना करना चाहूँगा साथ ही पड़ोसी राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना से मिली सहायता की भी सराहना करना चाहूँगा.केरल के वायनाड (Wayanad) में भूस्खलन की घटना एक बहुत बड़ी त्रासदी है….मैं केंद्र सरकार से वायनाड के लिए एक व्यापक पुनर्वास पैकेज देने का आग्रह करूँगा जिसमें आपदा-रोधी बुनियादी ढाँचा बनाना और समुदायों की मदद करना शामिल है.राहुल गांधी ने कहा,मैं केंद्र सरकार से वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का भी आग्रह करना चाहूँगा।

भूस्खलन में 224 लोगों की दर्दनाक मौत

भूस्खलन में 224 लोगों की दर्दनाक मौत
भूस्खलन में 224 लोगों की दर्दनाक मौत

आपको बता दें कि,वायनाड (Wayanad) में हुई इस भयंकर त्रासदी से 224 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है जबकि 189 शवों की शिनाख्त अभी होना बाकी है.मंगलवार को भी भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 6 शवों की बरामदगी हुई है.प्राप्त अज्ञात शवों को मंगलवार की रात को पुथुमाला के कब्रिस्तान में दफनाया गया।

Read More: Paris Olympics 2024: ‘Vinesh Phogat आप चैंपियंस की चैंपियन हो’PM मोदी का ट्वीट,विपक्ष का साजिश की ओर इशारा

Share This Article
Exit mobile version