21 राज्य..102 लोकसभा सीटें..पहले चरण का मतदान आज,EVM में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
loksabha election 2024

Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ होने जा रहा है. आज देश में 18वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होने जा रहा है. मतदान के 48 घंटे पहले बुधवार को शाम 6 बजे 102 लोकसभा सीटों पर चुनावी शोर थम गया था. उससे पहले सभी दिग्गजों ने जनता को साधने के लिए खूब चुनाव प्रचार-प्रसार किया. आज लोकसभा चुनाव की 102 सीटों पर मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव आयोग की ओर से सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है.पहले चरण के मतदान में यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. इसके लिए यूपी की 8 सीटों पर भी मतदान के लिए सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

Read More: निरहुआ के बेरोजगारी वाले वीडियो पर चुनाव आयोग ने दिया सख्त कार्रवाही का आदेश…

यूपी की 8 सीटों पर होगा मतदान

पहले चरण के चुनाव में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग होनी है जिसमें मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1625 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.यूपी की जिन 8 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान होना है उसमें पश्चिमी यूपी की कैराना,मुजफ्फरनगर,बिजनौर,सहारनपुर,नगीना,मुरादाबाद,रामपुर और पीलीभीत लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा.पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड की इन 8 सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा.पहले चरण के मतदान में चुनावी मैदान में उतरे 80 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय मतदाता करेंगे।

कई बड़े चेहरों की साख का होगा इम्तिहान

पहले चरण का मतदान यूपी की 8 सीटों पर कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों की साख का इम्तिहान लेगा.इनमें केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान,योगी सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद,कैराना से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी,बिजनौर से एनडीए (रालोद) प्रत्याशी के रूप में उतरे मीरापुर के रालोद विधायक चंदन चौहान और नगीना से बतौर भाजपा प्रत्याशी ताल ठोंक रहे नहटौर के विधायक ओम कुमार शामिल हैं।आपको बता दें कि,संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से लगातार तीसरी बार लोकसभा जाने की तैयारी में जुटे हैं तो वहीं योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को भाजपा ने वरुण गांधी की जगह पीलीभीत से प्रत्याशी बनाया है।

102 लोकसभा सीटों के लिए होगी वोटिंग

बात की जाए तो 19 अप्रैल को जिन 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है उसमें देश के कई राज्य शामिल हैं.यूपी की 8 सीटों पर शुक्रवार को मतदान होना है तो वहीं उत्तराखंड की 5 सीटों पर,मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर,राजस्थान की 12,मणिपुर की 2,बिहार की 4,अंडमान निकोबार की 1,जम्मू-कश्मीर की 1,असम की 5,महाराष्ट्र की 5,पश्चिम बंगाल की 3,त्रिपुरा की 1,अरुणाचल प्रदेश की 2,तमिलनाडु की 39,छत्तीगढ़,पुड्डुचेरी और सिक्किम की 1 सीट,इसी तरह नागालैंड,मिजोरम और लक्षद्वीप की 1 सीट पर और मेघालय की 2 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान होना है.देश की इन सभी 102 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से सभी तैयारियां की गई हैं।

Read More: आज का राशिफल: 19 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 19-04-2024

Share This Article
Exit mobile version