बिजली करंट लगने से 19 वर्षीय कार पेंटर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

सहरसा संवाददाता: शिव कुमार

Bihar: बिहार के सहरसा जिले से खबर सामने आई है, जहां आज मंगलवार शाम में 19 वर्षीय युवक की बिजली बिजली करंट लगने से 19 वर्षीय कार पेंटर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम लगने से मौत हो गई। मौत की ख़बर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना सदर थाना क्षेत्र के शर्मा चौक की बतायी जा रही है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक कार पेंटर का नाम रोहित कुमार है। जिसकी उम्र तकरीबन 19 साल है। मृतक युवक सोनबरसा कचहरी थानां क्षेत्र के वार्ड नं 3 का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक दो तीन दिन से शर्मा चौक के अंदर मो जावेद के मुंशी के कहने पर फर्नीचर का काम कर रहा था। आज लकड़ी काटने के दौरान बिजली तार के संपर्क में आ गया।जिससे युवक को करेंट लग गया। करेंट लगने के बाद आनन-फानन में जख्मी हालत में सदर अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया।

read more: निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार देवभूमि,8 दिसंबर को PM मोदी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

मृतक के भाई ने बताया

वही मृतक के भाई रंजन कुमार ने बताया कि मेरा छोटा भाई जावेद के दुकान पर काम करता था और आज जावेद का मुंशी हाफिज के द्वारा मेरे छोटे भाई को पलंग सेट करने के नाम पर बुलाया था और उसके द्वारा ही मुझे भी फोन किया गया कि तुम्हारे भाई को करंट लग गया है। जब तक मैं अस्पताल आता मेरे भाई की मौत हो चुकी थी। उन्होंने यह भी बताया कि जावेद के लापरवाही के वजह से मेरे भाई की मौत हुई है और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

परिजन सदर अस्पताल ले गए

वहीं मृतक के साथ काम कर रहे रोहित कुमार की माने तो शर्मा चौक के पास आज जावेद का मुंशी हाफिज के कहने पर पलंग बनाने का काम कर रहा था, उसी दौरान बिजली तार की चपेट में आ गया और नीचे गिर गया। आनन फानन में परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। जहा डॉ ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह ने बताया कि बिजली करेंट लगने से एक युवक की मौत हुई है।आवेदन अभी अप्राप्त है।जांच की जा रही है।

MP BULLETIN: मामा की भांजियों की सेहत से खिलवाड़, SC कन्या छात्रावास क़ी तीन छात्राएं छिंदवाड़ा रेफर
Share This Article
Exit mobile version