Lucknow: लखनऊ के चिनहट इलाके से एक हैदराबाद निवासी 18 वर्षीय मुस्कान निषाद की मौत की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक नशीले इंजेक्शन की ओवरडोज से युवती की हत्या हुई है. युवती का साथी उसे लोहिया अस्पताल में छोड़कर वहां से फरार हो गया. इस पूरा मामले की सूचना बीबीडी पुलिस ने परिवारीजन को दी. सूचना मिलने के बाद परिजनों में मातम का माहौल छाया हुआ है. मां शांति निषाद ने इलाके में रहने वाले विवेक मौर्या पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
read more: Congress प्रवक्ता अंशु अवस्थी पहुंचे जिला कांग्रेस मुख्यालय बस्ती,डिप्टी CM पर बोला जुबानी हमला
डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया..
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मुस्कान मूल रूप से बहराइच की हजूरपुर गांव की रहने वाली थी. यहां परिवार के साथ न्यू हैदराबाद में किराए के कमरे में पर रहती थी. मुस्कान की मां शांति ने बताया कि घर के पास रहने वाला विवेक मौर्या अपने साथ ले गया था. एसीपी विभूतिखंड अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि मुस्कान बेंगलुरु में नौकरी करती थी. बेंगलुरु जाने की बात कहकर वह घर से निकली थी.
पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि मुस्कान ने उसे फोन कर बुलाया था. इसके बाद स्मैक में दवा मिलाकर इंजेक्शन खुद को और मुस्कान को लगाया था, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपित बाराबंकी के एक युवक से स्मैक खरीदता था.आपको बता दे कि एसीपी ने बताया कि उसकी तलाश के लिए टीम को लगाया गया है. जल्द उसको भी गिरफ्तार किया जाएगा. जांच के बाद हत्या की जगह गैर इरादतन हत्या में मामला दर्ज किया गया है.
read more: Gaya की धरती से विपक्षी दलों पर बरसे अमित शाह बोले-‘1947 में देश को तोड़ा अब नहीं तोड़ने देंगे’