प्रदेश की 150 CHC को मिले 4.20 करोड़ रुपये,डेंटल चेयर की स्थापना के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ: ग्रामीणों को दाँतों की बीमारियों के इलाज के लिए अब शहर की ओर रूख नहीं करना होगा। प्रदेश के 150 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में डेंटल चेयर स्थापित की जाएगी। इन केंद्रों में डेंटल सर्जन पहले से तैनात हैं। ऐसे में मरीजों को इलाज मुहैया कराने की राह आसान होगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को डेंटल चेयर के लिए 4.20 करोड़ रुपये की वित्तयी स्वीकृत प्रदान की है।

Read More: 15 सालों से अधूरा पड़ा पुल,PMGSY विभाग की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी

सरकार की ओर से लगतार प्रयास जारी

प्रदेश की जनता को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की ओर से लगतार प्रयास किए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि बुधवार को कई योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिरसागंज एवं जसराना में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनों की स्थापना हेतु 19,98 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

4.20 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई

वहीं, प्रदेश के 150 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (जनपद मेरठ में 07, आगरा में 06, बुलंदशहर में 04, अमरोहा में 05, कन्नौज में 05, ललितपुर में 01, भदोही में 04, कानपुर देहात में 05, अयोध्या में 08, हापुड़ में 01, चित्रकूट में 01, झांसी में 02, बहराइच में 03, बागपत में 01, मिर्जापुर में 03, कौशाम्बी में 03, आजमगढ़ में 06, देवरिया में 01, रायबरेली में 02, मऊ में 01, फतेहपुर में 02, बलिया में 02, श्रावस्ती में 01, सीतापुर में 11, सहारनपुर में 01 व बरेली में 03 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों) में जहां भी डेंटल सर्जन तैनात हैं, वहां अत्याधुनिक डेंटल चेयर लगाए जाने हेतु 4.20 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।

किन जगहों पर वित्तीय स्वीकृति दी गई ?

वहीं, प्रदेश के 25 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (जनपद आगरा में 02, अमरोहा में 01, कन्नौज में 01, अयोध्या में 08, शामली में 01, बदायूं में 01, इटावा में 01,कानपुर नगर में 01, झांसी में 01, रायबरेली में 01, फतेहपुर में 01, सीतापुर में 03, चंदौली में 01 तथा प्रयागराज में 02 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों) में डेंटल एक्स-रे मशीन, रेडियोविजियोग्राफी एवं आर0बी0जी0 कम्पैटिबल डेक्सटॉप उपलब्ध कराने हेतु 75.60 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, आगरा में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु 6.54 करोड़ रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नौतनवां, महाराजगंज में सुधार-विस्तार एवं नवीनीकरण के लिए 45.33 लाख रुपये एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नौज को उच्चीकृत कर आत्याधुनिक डिजीटल रेडियोग्राफी सिस्टम लगाए जाने हेतु 1.26 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि प्रदेश के आमजन को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।

Read More: जंगलराज-परिवारवाद पर डबल अटैक,बेतिया में विपक्षियों पर जमकर बरसे PM मोदी…

Share This Article
Exit mobile version