Madhya Pradesh:जैसे-जैसे Lok Sabha Poll 2024 की तारीख पास आ रही है, वैसे-वैसे सभी दल अपनी अपनी रणनीति में जुट गए है । वहीं चुनाव की घोषणा चंद दिनो में ही हो जाएगी.इसी बीच मध्य प्रदेश से कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ग्वालियर के बिजौली थाने की कमान संभाल रहीं महिला आइपीएस अनु बेनीवाल ने बुधवार शाम को जुए के अड्डे पर दबिश दी।तभी कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम उस समय हैरान रह गई, जब भिंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह भी 15 जुआरियों के साथ दफ्तर में जुआ खेलते पकड़ाए गए। ये मामला हाइवे पर पुल के नीचे बने जे.के डेवलपर्स के दफ्तर में बड़े पैमाने पर चल रहा था जहां पर जुआ पकड़ाया है।
Reda more : नींबू मांगने के बहाने नशे में जवान ने आधी रात में खटखटाया पड़ोसी का दरवाजा,और फिर.
गिरफ्तारी से बचने के लिए वॉशरूम में घुस गए जुआरी
दरअसल भिंड में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दफ्तर में अचानक पुलिस ने छापा मार, वहीं पुलिस की कार्रवाई देखकर यहां जुआ खेल रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई, जिसके बाद वे लोग गिरफ्तारी से बचने के लिए वॉशरूम में घुस गए, जब पुलिस ने वॉशरूम का दरवाजा खुलवाया तो वे बगैर कपड़े के नजर आए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़े पहनवाए फिर थाने ले आई।
Reda more : BJP में शामिल हुई कांग्रेस सांसद परनीत कौर,इस सीट से लड़ सकती है लोकसभा चुनाव
पुलिस टीम का कहना है कि..
वहीं इस मामला पर करवाई करते हुए पुलिस टीम का कहना है कि-” जुआ फड़ लगवाने वाला सरगना बड़े शातिराना ढंग से पुलिस से बचते हुए जुआ चला रहा था। वो हर रोज अपना ठिकाना बदलकर जुआ कराता था। वो अलग अलग थाना क्षेत्रों में जुआ कराया करता था। यही कारण है कि दूसरे थाना क्षेत्रों में उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी।’
Reda more : पैनल में शामिल अधीर रंजन ने सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार के चुनाव आयुक्त बनने पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता के साथ-साथ क्षेत्र के ठेकेदार भी शामिल
आपको बता दें कि,पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई में भिंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह के साथ साथ शिव सिंह, राजेश कुशवाह, राहुल शखवार, विश्वनाथ, ऊदल सिंह, उमेश कुशवाह, राजीव, विनोद, देवेंद्र, दिलीप, कोमल, रवि कुमार को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 लाख 59 हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं। इसके साथ ही 5 चार पहिया और 15 दो पहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किए हैं। खास बात ये है कि जुआ खेलते पकड़े जाने वालों में कांग्रेस नेता के साथ साथ क्षेत्र के ठेकेदार और कुछ बड़े कारोबारी भी शामिल थे।