Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों के चुनाव हो चुके है. पांचवे चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है,जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां करनी शुरु कर दी है. चौथे चरण के चुनाव के साथ ही लोकसभा की आधे से ज्यादा सीटों पर चुनाव समपन्न हो गया है. चुनावी माहौल के बीच आज इंडिया गठबंधन के दो महत्वपूर्ण घटक दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने लखनऊ में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की.
Read More: Pakistan आर्मी कैंप में रहकर भारत आई सीमा हैदर!वायरल ऑडियो के बाद मची सनसनी,सुरक्षा पर उठे सवाल
ये देश को बचाने की लड़ाई-अखिलेश यादव
बताते चले कि देश का अगला पीएम चुनने के लिए 7 में से चार चरणों के लिए मतदान हो चुके है. लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 380 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके है. चार चरणों के मतदान होने के बाद हर कोई राजनीतिक हवा का रुख भांपने की कोशिश करने में लगा हुआ है. भाजपा से लगाकर कांग्रेस जनता से बड़े-बड़े वादे कर रहे है. आज इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेसवार्ता में सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये देश को बचाने की लड़ाई है. अब नकारात्मक राजनीति का समय खत्म हो रहा है. उन्होंने दावा किया 4 जून को भाजपा की सरकार जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
4 जून को ‘फ़्रीडम ऑफ प्रेस’ का दिन होगा-अखिलेश यादव
इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने आगे कहा कि चौथे चरण के चुनाव के बाद बीजेपी का झूठ जितना पहाड़ चढ़ना था वो चढ़ चुका है और अब वो चोटी से लुढ़कना शुरू हो गया है. उनका काउंट डाउन के साथ-साथ माउंटेन डाउन भी शुरू हो गया है. 4 जून को ‘फ़्रीडम ऑफ प्रेस’ का दिन होगा. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने ही नकारात्मक नैरेटिव में उलझ गई है. दस साल दिल्ली की और सात साल यूपी की सरकार में उनकी हर बात झूठी निकली और उनकी बूथ कमेटियां, लूट कमेटी की तरह काम करने लग गई है. आने वाले समय में देश के 140 करोड़ की जनता बीजेपी को 140 सीट के लिए भी तरसा देगी. बीजेपी का रथ फंस नहीं गया धंस गया है इसलिए उनकी भाषा बदल गई है.अब नकारात्मक राजनीति का समय खत्म हो गया है.
Read More: ‘राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश को छोड़कर भागने वाले’गिरीराज सिंह ने कांग्रेस पर किया वार
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और भाजपा पर बोला हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलेत हुए कहा कि यह संविधान बचाने का चुनाव है. इस बार नरेंद्र मोदी की विदाई तय है. हमें अमीर और गरीब का अंतर मिटाना है. इंडिया गठबंधन की लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है. 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. लोकसभा चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. चौथे फेज के बाद इंडिया गठबंधन और मजबूत हुआ है. बीजेपी धर्म के आधार पर चुनाव लड़ रही है। बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल रही है. लोकतंत्र नहीं हुआ तो सब गुलाम हो जाएंगे। खड़गे के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी प्रेस वार्ता में मौजूद हैं.
अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा
आपको बता दे कि लखनऊ में आयोजित कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने हुए यह दावा किया कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन उत्तर प्रदेश में 79 लोकसभा सीटें जीतेगा, और सिर्फ एक सीट पर ही मुकाबला है.
Read More: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदहाल,मरीज और आमजन घंटों करते रहे इंतजार,डॉक्टर रहे नदारद