पटाखा गोदाम में आग लगने से 14 की मौत…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

बेंगलुरु के अनेकल तालुक के अट्टीबेले में शनिवार 7 अक्टूबर को पटाखा दुकान में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। यह घटना शनिवार शाम बेंगलुरु के अनेकल स्थित अट्टीबेले में हुआ।

Bengaluru: कर्नाटक में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बंगलूरू शहर में अनेकल तालुक के अट्टीबेले में शनिवार शाम 4.30 बजे एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई। दुकान में आग लगने से 12 लोगों की जलकर मौत हो गई. वहीं, दुकान मालिक समेत चार अन्य लागों के झुलसने की भी खबर है, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनमें से एक की हालत गंभीर है, उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया मृतकों में ज्यादातर पटाखा गोदाम-सह-दुकान में काम करने वाले कर्मचारी थे, उनकी पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

घटना में दुकान के मालिक भी झुलस गए…

घटना पर बेंगलुरु ग्रामीण एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा कि बालाजी क्रैकर्स गोदाम में एक कैंटर वाहन से पटाखे उतारते समय यह हादसा हुआ। फिलहाल 80 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में दुकान के मालिक भी झुलस गए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा अथिबेले सीमा पर स्थित बालाजी क्रैकर्स पटाखा गोदाम में हुआ। इसके मालिक की पहचान नवीन के रूप में हुई। हादसे में मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

मुख्यमंत्री घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे…

राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया रविवार दोपहर को घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभी मेरे पास पूरी जानकारी नहीं है। हमें ये जांच करने की जरूरत है कि दुकान के पास जरूरी लाइसेंस और सुरक्षा के साधन थे या नहीं। पूरी जांच के बाद दुकान के मालिक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read more: उत्तराखंड के दौरे पर CM योगी…

मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा…

शिवकुमार ने कहा कि अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई। मैंने घटना के बारे में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से फोन पर बात की। मृतकों के परिवार को सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होनें आगे कहा कि दिवाली के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को राज्यभर में पटाखों की दुकानों और गोदामों में आग के खतरे पर नियंत्रण नियमों के पालन के संबंध में एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

अगलगी की इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गयी है जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इस घटना में गोदाम का मालिक नवीन भी झुलस गये है। फिलहाल पुलिस की टीम रेस्क्यू में लगी है वही फायर बिग्रेड के कर्मी आग को बुझाने में जुटे हैं। मृतकों की पहचान में पुलिस जुटी है।

Share This Article
Exit mobile version