BJP 11 Year in Power: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘विकसित भारत का अमृत काल – सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ थीम पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का दौरा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा और बीते दशक में हुए ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख किया।
“समाज के हर वर्ग को मिला लाभ”
जेपी नड्डा ने बताया कि मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में समाज के सभी वर्गों – विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं – के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि इन वर्गों के लिए छात्रवृत्तियाँ, विशेष कार्यक्रम और विकास योजनाएं शुरू की गईं।नड्डा ने महिला सशक्तिकरण पर भी जोर देते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं को आर्मी में कमीशन, सैनिक स्कूलों में दाखिला, एनडीए में भर्ती, पायलट बनने की सुविधा, लखपति दीदी योजना और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के अवसर मिले हैं।
” ट्रिपल तलाक से लेकर अनुच्छेद 370 तक”
जेपी नड्डा ने जोर देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कई साहसिक निर्णय लिए हैं, जिनमें ट्रिपल तलाक का खात्मा, नया वक्फ अधिनियम, नोटबंदी, नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और 33% महिला आरक्षण जैसे फैसले शामिल हैं।उन्होंने कहा कि पहले देश की राजनीति में साहस की कमी थी, लेकिन मोदी सरकार ने यह दिखा दिया कि जब नीयत साफ हो, तो कठिन से कठिन निर्णय भी लिए जा सकते हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने को ऐतिहासिक बताया और कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली स्पष्ट दिख रही है, जहां विधानसभा चुनाव में 63% मतदान हुआ।जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारें भ्रष्टाचार और नकारात्मकता में डूबी थीं, लेकिन मोदी सरकार ने जवाबदेही की संस्कृति स्थापित की है। अब सरकार जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करती है और “मोदी है तो मुमकिन है” का विश्वास पूरे देश में देखा जा सकता है।
“विकास परियोजनाओं को मिला नया जीवन”
जेपी नड्डा ने विशेष रूप से चिनाब ब्रिज का जिक्र करते हुए कहा कि यह परियोजना 1995 में शुरू हुई थी, जिसे अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित किया और अंततः मोदी सरकार ने इसे पूरा कर देश को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि अब भारत समस्याओं को टालने की नहीं, उन्हें हल करने की राजनीति करता है।जेपी नड्डा ने समापन में कहा कि यह 11 साल भारत की राजनीति में एक नए युग की शुरुआत हैं, जहां सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। अब भारत पूरी ताकत के साथ विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है।