इजरायल हमास के युद्ध में 104 लोगों ने और गंवाई अपनी जान,आखिर कब लगेगा युध्दविराम!

Mona Jha
By Mona Jha

Israel hamas : कई महीनों से इजरायल और हमास के बीच चल रहा युध्द थमने का नाम नहीं ले रहा है.इजरायल हमास के युध्द की कहानी काफी पुरानी है दोनों के बीच युद्ध 1967 से चलता चला आ रहा है.वहीं एक बार फिर से 2023 में अक्टूबर माह में शुरु हुआ दोनों के बीच युद्ध अब लगातार विकराल रुप लेता नजर आ रहा.युध्द में दोनों तरफ से अभी तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है,इसके पीछे एक बड़ी वजह ये भी है कि,इजरायल ने हमास के आतंकियों को जड़ से खत्म करने की ठान रखी है।

Read more : Anant- Radhika के Pre-Wedding फंक्शन में बॉलीवुड के इन सितारों का जामनगर पहुंचना जारी

104 लोग मारे गए

जहां गाजा पर इजरायल युध्द को रोकने का प्रयास कर रहा है, ऐसे समय पर गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियो ने इजरायल पर आरोप लगाया कि ,गाजा शहर में मदद की आस लगाए फलस्तीनियों पर गुरुवार को इजरायल के हमले की वजह से 104 लोग मारे गए और 280 लोग घायल हो गए हैं।गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियो ने ये भी दावा किया कि,इजरायल-हमास के युध्द से अभी तक उनके 30,035 फलस्तीनी मारे गए और 70,457 लोग घायल हुए हैं.जिसके बाद इजरायल के प्रवक्ता ने गाजा अधिकारियों के आरोप को खारिज करते हुए किसी भी तरह की गोलीबारी नहीं होने की बात कही है।

Read more : Google ने 10 कंपनियों को दी चेतावनी,सर्विस फीस भुगतान नहीं करने पर हट जाएंगे ऐप्स

दोनों पक्षों ने किए युद्ध अपराध-यूएन

संयुक्त राष्ट्र ने इस बात का दावा किया कि,गाजा की 23 लाख की आबादी में से एक चौथाई आबादी भूखमरी का शिकार है. इसी बीच,जेनेवा के यूएन ह्यूमन राइट काउंसिल में यूएन के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने गुरूवार को दोनों पक्षों को युध्द का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि,इजरायल-हमास युद्ध के दौरान सभी पक्षों ने युद्ध अपराध किए हैं.जिसकी जांच होनी चाहिए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Read more : Bill Gates संग वायरल वीड‍ियो पर डॉली चायवाला का चौंकाने वाला खुलासा

ट्रक से भी कुचले गए कई लोग

इजरायल गाजा के बीच हुए कथित हमलो पर कई ने बताया कि,भोजन के लिए बेताब लोग, पश्चिमी गाजा शहर में नए आए सहायता ट्रकों के पास इकट्ठा हुए थे.जिसके बाद सीएनएन ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान का ही हवाला देकर बताया कि,जैसे ही इजरायली बलों ने गोलीबारी शुरू की, तुरंत ही वहां अराजकता फैल गई,जिसके कारण कई पीड़ितों ने ट्रकों के नीचे आकर अपनी जान गंवा दी.मृतकों की सूचना देते हुए गाजा में हमास-नियंत्रित फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि,दुर्घटना के दौरान 104 लोगों की जान चली गई है और 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Read more : Google ने 10 कंपनियों को दी चेतावनी,सर्विस फीस भुगतान नहीं करने पर हट जाएंगे ऐप्स

नागरिकों के खिलाफ इजरायली सेना का ‘भयानक नरसंहार’

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के कार्यालय ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि,नबुलसी चौराहे पर सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे नागरिकों के खिलाफ इजरायली सेना द्वारा किए गए ‘भयानक नरसंहार’ की मै निंदा करता हूं.गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किदरा के अनुसार,ये घटना एन्क्लेव के उत्तरी क्षेत्र में गाजा के पश्चिम में स्थित अल-नबुसी चौराहे पर घटी है।

Share This Article
Exit mobile version