’10 साल पहले पूरी ​दुनिया भारत को बोझ समझती थी’ सुरेंद्रनगर की चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान हो चुके है. तीसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सुरेंद्रनगर पहुंचे. इस दौरान एक विशान जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर तंज कसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि,10 साल पहले पूरी ​दुनिया, भारत को बोझ समझती थी.पड़ोसी आए दिन बम धमाके करते थे, निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारते थे. बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत आने का नाम तक नहीं लेती थी.आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है और ये सब आपके एक वोट के कारण संभव हुआ है.

Read More: Salman Khan के घर फायरिंग मामले में पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत पर संजय राउत का बड़ा बयान

भारत आने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां में होड़ मची

बताते चले कि पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज भारत आने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां में होड़ मची है. भारत आज आत्मनिर्भर बन रहा है. आज आतंकवादियों को भेजने वालों को पता है कि भारत अब घर में घुसकर मारता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भगवान राम और भगवान शिव के संबंध में एक खतरनाक बयान दिया है.हिंदू समाज को बांटने के लिए खेल ​खेला गया है. वे रामभक्तों और शिवभक्तों में भेद करके लड़ाना चाहते हैं. हजारों-हजार साल से चली आ रही हमारी परंपराएं…वो परंपराएं जिन्हें मुगल भी तोड़ नहीं पाए, अब कांग्रेस उन्हें तोड़ना चाहती है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस और कितना नीचे जाएगी?

60 साल में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पा

इससे पहले पीएण मोदी गुजरात के आणंद पहुंचे थे,वहां पर उन्होंने कहा था कि,60 साल में कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया बैंकों पर कब्जा कर लिया और ये कहा कि,बैंक गरीबों के लिए होने चाहिए.बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार 60 साल में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई.मोदी ने 10 साल में 50 करोड़ से ज्यादा जनधन बैंक खाते खोले।पीएम मोदी ने कहा,2014 में जब आपने अपने इस बेटे को गुजरात से दिल्ली भेजकर देश की सेवा करने का आदेश दिया उस समय देश के प्रधानमंत्री बड़े विद्वान अर्थशास्त्री थे.जब उन्होंने छोड़ा था तब देश दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था…10 साल में इस गुजराती ने,चाय वाले ने देश की इकोनॉमी को 5वें नंबर पर पहुंचा दिया।

Read More: Ujjain के आश्रम में हैवानियत!आचार्यों ने नाबालिगों के साथ किया अनैतिक कृत्य

Share This Article
Exit mobile version