पेट्रोल पंप कर्मी से 10 लाख की लूट, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बिबार संवाददाता- Anil Sharma

Bihar: नवादा रोह में एक पेट्रोल पंप कर्मी से 10 लाख की लूट का मामला का पुलिस ने किया उद्भेदन। आज नगर थाना में सीडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने तीन घटनाओं का एक साथ खुलासा किया। बीते 2 महीने पहले 30 मई 2023 को कादिरगंज थाना में एक (लूट का मामला) हुई घटना कादिरगंज थाना देवा पेट्रोल पंप से हुआ था देवा पेट्रोल पंप के कर्मी मनोज कुमार ने केस दर्ज कराया था कि हम अपने पेट्रोल पंप से 10 लाख रुपया कैश लेकर जा रहे थे।

तभी पचंबा मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार ने 10 लाख रूपया लूट लिया और भाग निकले मनोज कुमार ने तत्काल थाने में केस दर्ज करवाया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केस का अनुसंधान किया केस का अनुसंधान करने के क्रम में पुलिस को पता चला कि यह केस झूठा है और लूटे हुए पैसे अपने हित के लिए खर्च किया है इस बात का खुलासा तब हुआ। जब 23 मई को रोह थाना में एक फायरिंग हुआ था।

Read more: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लूट का मामला: रंगदारी वसूलते…

जिसमें तीन आरोपी नीतीश कुमार पिता कैलाश यादव कौशल यादव पिता रामदेव यादव सोनू कुमार पिता उमेश यादव यह सभी महकार के रहने वाले हैं। इन लोगों से पूछताछ किया गया। तो बताया कि छोटू यादव के लिए यह लोग काम करता है। वह अभी फरार है छोटू यादव पिता नारायण यादव के लिए रंगदारी वसूलते हैं। पब्लिक के साथ इन लोगो का भिडंत हो गई थी और वह आर्म्स के साथ पकड़े गए उसमें सोनू कुमार भागे हुए थे। सोनू कुमार को जब गिरफ्तार किया गया।

तो सोनू कुमार का कहना था कि पेट्रोल पंप पर जो लूट हुई है वह पैसा हम मनोज कुमार से मांगे थे। मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि यह पैसा हम सोनू कुमार को दे दिए थे जो अपने हित के लिए वह खर्च हो गए सोनू कुमार 23 मई को जो फायरिंग किया गया था।

पैसा और मोबाइल छीना

वहॉ पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है। तीसरी घटना नगर थाना अंतर्गत 20 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से जा रहा था। तभी बुधौल बस स्टैंड के पास ओवर ब्रिज के निकट उस व्यक्ति को यह तीन लोगों ने चाकू मारकर उस व्यक्ति का मोटरसाइकिल पैसा और मोबाइल छीन लिया था।

तीन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस पर भी तत्परता दिखाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि यह तीनों लोग नाबालिक हैं और यह तीनों बुधौल के रहने वाले हैं लटन कुमार पिता सतीश मिश्रा लव कुमार पिता अरविंद मिश्रा प्रिंस कुमार पिता अजय मिश्रा यह सारे नाबालिक हैं और बुधौल के रहने वाले हैं। इन्हें नाबालिक हिरासत में लेकर इन्हें जेल भेज दिया गया है। जिन व्यक्ति से मोटरसाइकिल की लूट हुई थी वह अखिलेश कुमार पिता अरविंद प्रसाद रजौली थाना के छटनी गांव के रहने वाले हैं।

Share This Article
Exit mobile version