Google Play Store से हटाए गए 10 इंडियन Apps,जानें कौन-कौन से एप हैं शामिल?

Mona Jha
By Mona Jha

Indian Apps: Google ने भारत के दस बड़े ऐप्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। Google ने अपने Play Store से इन ऐप्स को Remove कर दिया है। दरअसल ऐप्स को चालने के लिए Google को Google Service Charge देने पड़ता है, वहीं ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर की बिलिंग पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे थे। जिस वजह से Google ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन ऐप्स को अपने Play Store से हटा दिया। वहीं Google ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा था कि-” Google प्ले स्टोर पर 2 लाख से ज्यादा भारतीय ऐप डेवलपर्स हैं, जो उनकी बिलिंग पॉलिसी का पालन करते हैं, लेकिन सिर्फ ये दस ऐप्स ऐसे हैं, जिन्होंने गूगल प्ले स्टोर को उसकी सर्विस के लिए पेमेंट नहीं किया है।

Read more : कर्नाटक के बेलगावी में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया,7 महीने बाद हुआ खुलासा

Google ने ब्लॉग पोस्ट जारी किया

बता दें कि गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि-” इन ऐप्स को तैयारी के लिए तीन साल से भी ज्यादा का समय दिया गया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी तीन हफ्ते बीत चुके हैं, गूगल ने इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाने से ठीक पहले यह ब्लॉग पोस्ट जारी किया था,गूगल ने उसमें लिखा था कि,- “हम यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ जरूरी कदम उठा रहे हैं कि हमारी पॉलिसीज़ पूरी तरह से पूरे सिस्टम पर निरंतर लागू रहे, जैसा कि हम ग्लोबली किसी भी तरह के नीति उल्लंघन के लिए करते हैं।”

Read more : कर्नाटक के बेलगावी में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया,7 महीने बाद हुआ खुलासा

इन 10 इंडियन Apps को हटा दिया

वहीं अब गूगल ने प्ले स्टोर से 10 इंडियन ऐप्स को हटा दिया है, जिनमें – Kuku FM, Bharat Matrimony, Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres, Truly Madly, Quack Quack, Stage, ALTT (Alt Balaji) का नाम शामिल है।

Read more : कर्नाटक के बेलगावी में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया,7 महीने बाद हुआ खुलासा

कुकु FM ने Google की आलोचना की

Google के करवाई करने के बाद कुकु FM के सीईओ लाल चंद बिसु ने गूगल की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि,गूगल बिजनेस करने के लिए सबसे बुरी कंपनी है, हमारे इंडियन स्टार्टअप सिस्टम को वो पूरी तरह से कंट्रोल करते हैं, 2019 में गूगल ने हमें बिना कोई नोटिस दिए 25 दिनों के लिए प्ले स्टोर से हटा दिया था, जरा उस माहौल की कल्पना करें जहां टीम रोजाना ऑफिस में काम कर रही हो और प्ले स्टोर पर कोई ऐप न हो।उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, “अब उन्होंने हमें फिर से डिलिस्ट कर दिया है, अब हमारे सामने उनकी शर्तें मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, यह हमारे व्यवसाय को पूरी तरह से नष्ट कर देगा और कुकु एफएम को देश के ज्यादातर लोगों के लिए महंगा बना देगा।”

Read more : BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय,जल्द आ सकती है लोकसभा कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट

“भारतीय सरकार आगे आए और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बचाए”

नौकरी डॉट कॉम और 99एकड़ के फाउंडर ने भी गूगल के खिलाफ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी है।कुकु एफएम के सीईओ ने सरकार से गुहार लगाते हुए लिखा कि, -“ऐसा महसूस होता है कि यदि हमारा इकोसिस्टम उनके द्वारा नियंत्रित किया जाता है तो हम कभी भी सुरक्षित रूप से काम नहीं कर पाएंगे,हम चाहते हैं कि भारतीय सरकार आगे आए और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बचाए।”

Read more : हत्यारों ने गला रेत कर युवक की कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Shadi.कॉम के फाउंडर ने कहा कि…

इतना ही नहीं भारत के एक अन्य बड़े ऐप शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने भी एक्स पर एक पोस्ट लिखा और कहा कि-, “आज इंडियन इंटरनेट का काला दिन है, गूगल ने प्ले स्टोर से कई बड़े ऐप्स को डिलिस्ट कर दिया है, जबकि अभी भी कानूनी सुनवाई चल रही है।”

Share This Article
Exit mobile version