बिलग्राम पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर अन्तर्राजीय चोरों को किया गिरफ्तार..

Mona Jha
By Mona Jha

हरदोई संवावददाता : Harsh Raj

हरदोई : हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के कुशल नेतृत्व में थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा 03 शातिर अन्तर्राजीय चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाइकिल, 01 पम्पिंग सैट, 02 सोलर पैनल, 01 बैट्री व अवैध शस्त्र बरामद थाना बिलग्राम क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति मदनपाल पुत्र चेतराम निवासी ग्राम खालेपुरवा थाना बिलग्राम की मोटरसाइकिल को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा कानपुर साडी सेंटर कस्बा बिलग्राम के सामने से चोरी कर ले गए, जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 574/23 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

Read more : Lift हादसे में लगेगा विराम, अब लागू हुआ lift कानून…

मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते दिखे

चोरी की इस घटना का बिलग्राम पुलिस टीम द्वारा गंभीरता से संज्ञान लेते हुए घटनास्थल निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक कर विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से जांच, पतारसी-सुरागरसी कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को मार किया गया।पुलिस टीम थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग मामूर थे तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति छिबरामऊ से कस्बा बिलग्राम की तरफ आ रहे है, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना बिलग्राम क्षेत्रांतर्गत तत्काल म्योरा मोड़ तिराहे पर पहुंचकर सघनता से संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गयी कुछ समय पश्चात सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते दिखाये दिये ।

Read more : Coaching Center से दो छात्र हुआ गायब, मचा हड़कम, पुलिस जांच में जुटी..

तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद..

जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों म्योरा मोड़ के निकट पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर 1.रजनीश उर्फ गोरे लाल पुत्र बाबूराम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी पुन्नापुरवा थाना बिलग्राम जनपद हरदोई। 2. विमल कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम शिखवा, को0 शहर कन्नौज जनपद कन्नौज । 3. छोटू पुत्र इरफान अली उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम कपूरापुर, को० शहर कन्नौज जनपद कन्नौज ज्ञात हुआ पकड़े गए व्यक्ति रजनीश उपरोक्त की जामातलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ । पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके जुर्म व धाराओं से अवगत कराकर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version