Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर दो चरण के मतदान पूरे हो गए है. ऐसे में अब तीसरे चरण के मतदान के लिए राजनैतिक दलों के दिग्गज नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. वहीं, इस बार के चुनाव में बीजेपी ने 400 पार का लक्ष्य तय किया है जिसको पूरा करने के प्रयास में भाजपा के नेता कोई कसर नही छोड़ रहे है. इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के कटवा में जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगो से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा कि, “ये चुनाव देश की जनता और पश्चिम बंगाल की जनता के लिए ‘परिवार राज’ और ‘राम राज्य’ में से किसी एक को चुनने का अवसर है. हमारा उम्मीदवार चुनें, मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएं और विकास होते हुए देखें. ये चुनाव, ये तय करने का चुनाव है कि देश और बंगाल को परिवारवादियों का राज चाहिए या रामराज्य चाहिए”
“मोदी जी ने 5 साल में जय श्रीराम कर दिया”
राम मंदिर की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला किया. उन्होने कहा कि, “कांग्रेस, कम्युनिस्ट कांग्रेस और कम्युनिस्ट सब मिलकर 70 साल तक राम मंदिर के मामले को अटकाते रहे, भटकाते रहे और लटकाते रहे. आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और मोदी जी ने 5 साल में केस भी जीते, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी करके जय श्रीराम कर दिया.”
Read More: T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान,रोहित शर्मा को बनाया कप्तान पंत की भी हुई वापसी
“ममता दीदी घुसपैठियों से डरती है इसलिए प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए”
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विपक्ष पर प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि, “वर्षों से हमारे देश की जनता और रामभक्त चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने. लेकिन ये लोग उसे रोक कर बैठे थे. जब राम मंदिर बना, तब ममता दीदी और भतीजे दोनों को निमंत्रण भेजा गया, परंतु ये वहां नहीं गए. ये घुसपैठियों से डरते हैं, इसलिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए.”
“मोदी जी ने गरीब कल्याण के ढेर सारे कार्य किए”
बंगाल में गरीबो के लिए पीएम मोदी द्वारा कराए गए कामों को गिनाते हुए अमित शाह ने कटवा की जनसभा में कहा कि, “बंगाल और देश में मोदी जी ने गरीब कल्याण के ढेर सारे कार्य किए. बंगाल में गरीबों को जो मुफ्त चावल मिलता है, वो मोदी जी ने भेजा हुआ है. 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाने का काम मोदी जी ने किया है. 4 करोड़ लोगों को घर देने का, 10 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर देने का काम मोदी जी ने किया और साथ ही 14 करोड़ लोगों के घर में नल से जल पहुंचाने का काम मोदी जी ने किया.”
Read More: ग्रामीणों के द्वारा बनाए गए उपलों में लगी आग,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
“दीदी और उनका भतीजा दोनों भाजपा से डरे हुए हैं”
कटवा की जनसभा में राज्य सरकार पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि, “दीदी और उनका भतीजा अभिषेक, दोनों भाजपा से डरे हुए हैं. ये हमारे नेताओं के होटल बुक नहीं होने देते, उनको गाड़ी नहीं मिलती है. जो होटल बुक होते भी हैं, वो ममता के गुंडे खाली करा देते हैं.”
संदेशखाली मामले का भी अमित शाह ने उठाया मुद्दा
संदेशखाली मामले को लेकर अमित शाह ने राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि, “संदेशखाली जैसी घटना, दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिलती. अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए, घुसपैठियों को संभालने के लिए, एक महिला मुख्यमंत्री की नाक के नीचे सैंकड़ों-हजारों महिलाओं का शोषण करने का काम TMC के नेताओं ने किया है.”
Read More: यौन शोषण के आरोप में प्रज्वल रेवन्ना JDS से निलंबित,अमित शाह ने दिया दो टूक जवाब