Dhadak 2 Collection Day 1: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धड़क 2’ को रिलीज के बाद जहां क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलीं, वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद से बेहद कम रहा. फिल्म ने पहले दिन केवल 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह आंकड़ा sacnilk.com की रिपोर्ट में सामने आया है। फिल्म की ओवरऑल हिंदी ऑक्यूपेंसी भी केवल 2.8% रही, जो संकेत देती है कि दर्शकों की संख्या काफी कम थी.
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने भी किया निराश
बताते चले कि, ‘धड़क 2’ के साथ ही अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी शुक्रवार को रिलीज हुई। हालांकि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई, लेकिन 6.21 करोड़ रुपये की पहले दिन की कमाई के साथ ‘धड़क 2’ से आगे निकल गई. दोनों फिल्मों की धीमी शुरुआत से साफ है कि दर्शकों का रुझान इस हफ्ते के रिलीज पर कम रहा है.
शाजिया इकबाल की निर्देशन में पहली फिल्म
‘धड़क 2’ को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है, जो उनकी पहली फिल्म है. फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियो और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। यह 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है, जो खुद तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ की रीमेक थी।.फिल्म को अच्छी स्टोरीलाइन और इमोशनल कंटेंट के लिए सराहा गया, लेकिन सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी इसका ग्राफ नीचे ले गई.
भोपाल और मुंबई में हुई शूटिंग
फिल्म की शूटिंग भोपाल और सीहोर में हुई है, जबकि कॉलेज सीन मुंबई के सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय में फिल्माए गए हैं. कहानी एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा है जो सामाजिक भेदभाव, जातिगत सच्चाइयों और युवा प्रेम पर आधारित है.
तृप्ति और सिद्धांत की जोड़ी पहली बार साथ
आपोक बता दे कि, फिल्म में पहली बार तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी नजर आई है। दोनों का अभिनय सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह जोड़ी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल नहीं रही.
तृप्ति और सिद्धांत के करियर पर एक नजर
तृप्ति डिमरी ने 2017 में फिल्म ‘मॉम’ से छोटे रोल के जरिए करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 2023 की ‘एनिमल’ से मिली। इसके बाद ‘बैड न्यूज’, ‘विक्की विद्या’, ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी ने 2019 की ‘गली ब्वॉय’ से एंट्री ली और ‘बंटी और बबली 2’, ‘गहराइयां’, ‘फोन भूत’, ‘खो गए हम कहां’, ‘युध्रा’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
‘धड़क 2’ का ओपनिंग डे कलेक्शन इसके कंटेंट और स्टारकास्ट के मुकाबले काफी निराशाजनक रहा। अब देखना होगा कि वीकेंड पर फिल्म की किस्मत बदलती है या नहीं।