जेपी नड्डा का केजरीवाल पर हमला, कहा- महिलाओं के अपमान पर चुप क्यों?

Mona Jha
By Mona Jha

Lok Sabha Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एक साक्षात्कार के दौरान अलग अलग मुद्दों पर विपक्ष पर निशाना साधा है, साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 समेत तमाम मुद्दों पर बात की। इस दौरान नड्डा ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार विभव कुमार और अरविंद केजरीवाल के इस आरोप पर कि भाजपा आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए उसके सभी नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है इसके लेकर कहा कि -“सबसे पहले हमें केजरीवाल को समझना होगा, जिस तरीके से उन्होंने राजनीति की है और उनका दोहरा चरित्र उजागर हुआ है, वह जनता के सामने बेनकाब हो चुके हैं। उसके चलते देश की जनता और दिल्ली की जनता के बीच उनकी विश्वसनीयता बहुत निचले स्तर पर है। जीरो नहीं माइनस में है। कोई उनकी बातों पर विश्वास नहीं करता।’

Read more : दिल्ली में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी..

“स्वाति पर क्यों नहीं कुछ बोला केजरीवाल?”

उन्होंने आगे कहा कि – अरविंद केजरीवाल मीडिया के माध्यम से मुद्दों को डायवर्ट करना चाहते हैं। मूल मुद्दे से खुद को बचाना चाहते हैं। पांच दिन तक उन्होंने स्वाति पर क्यों नहीं कुछ बोला? चीफ मिनिस्टर के घर में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार हो, सीएम के पर्सनल सेक्रेटरी का नाम आए, जिस तरीके की घटनाएं घटीं उस पर एफआईआर हो जाए और मुख्यमंत्री जो निर्भया कांड के बड़े चैंपियन बनते थे, विजय चौक पर बैठकर रात-रात बिताई जिन्होंने… वह अपने घर में एक महिला के साथ हो रहे अन्याय, वो भी एक राज्यसभा सांसद के साथ ऐसा व्यवहार हो और आप एक शब्द नहीं बोलते हो, यह आपका नैतिक चरित्र बताता है।’

Read more : राहुल-अखिलेश की सभा में हंगामा, मची भगदड़, कई घायल..

“बीजेपी के पास यही काम रह गया कि केजरीवाल की चिंता करें”

जेपी नड्डा ने आगे कहा, ‘अरविंद केजरीवाल फ्रस्टेट हैं। उन्हें दो बातों का फ्रस्टेशन है. वह स्पेशल ट्रीटमेंट पर आए पर जनता ने उनको ट्रीटमेंट नहीं किया, गंभीरता से नहीं लिया। उन्हें इस बात की भी फ्रस्टेशन है। दूसरी ये जो घटना घटी है। आपने अखिलेश के साथ उनकी प्रेस वार्ता देखी होगी… कभी माइक इधर कभी उधर कर रहे थे। यह अपने आप में बहुत कुछ बताता है। अब वह इससे बचें कैसे, तो सबसे अच्छा तरीका है मीडिया से अटेंशन मिले इसके लिए उनका तरीका है कि हर चीज के लिए बीजेपी को दोषी ठहरा दो विक्टिम कार्ड खेलो… जैसे बीजेपी के पास एक ही काम रह गया है कि केजरीवाल की चिंता करे।’

Read more : विष्णुपुर में गरजे PM मोदी, कहा- में TMC के भ्रष्टाचारियों के बंगले,गाड़ियां,सब बिकवा देंगे “

” पाप को छिपाने के लिए इस तरह के आरोप लगाना ये केजरीवाल का चरित्र”

भाजपा अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि-‘ उन्हें अरेस्ट होने का इतना ही शौक है तो अपना बेल कैंसल करवाएं और जाएं. वैसे भी 1 जून को उनका इंतजार हो रहा है। ‘ AAP नेताओं के इस आरोप पर कि स्वाति मालीवाल बीजेपी से मिली हुई हैं, जेपी नड्डा ने कहा, ‘अपने पाप को छिपाने के लिए इस तरह के आरोप लगाना… ये केजरीवाल का चरित्र है । ये उनकी टैक्टिक्स है, ये उनकी सोच का तरीका है। आम आदमी पार्टी ने राजनीति के स्तर को बहुत नीचे ला दिया है। आपके घर में घटनाएं घटती हैं, आप उस पर एक शब्द नहीं बोलते हो और दूसरों पर आरोप लगाते हो बीजेपी इस तरीके के काम नहीं करती है।’

Read more : ‘जनता नेतृत्व विहीन गठबंधन की राजनीति को समझ चुकी’इंडी गठबंधन पर Amit Shah ने साधा निशाना

“तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है PM Modi”

उन्होंने आगे कहा कि- ‘यह कोर्ट को देखना है। जनता से इस तरीके की अपील करना अपने आप में डेमोक्रेटिक तरीका नहीं है। एक तरीके से वह कोर्ट द्वारा निर्धारित अपनी जमानत शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। वह लोगों की सहानुभूति चाहते हैं। यह उनकी नौटंकीबाजी है। दिल्ली की जनता बहुत समझदार है, बहुत जानकार है, सारी चीजें जानती है, और वहा मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है। हम दिल्ली की सभी सीटें जीतेंगे।’

Share This Article
Exit mobile version